हॉन्गकॉन्ग के भारतीय मूल के क्रिकेटर ने स्टेडियम में गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज. (Flashscore Cricket Commentators Twitter)
नई दिल्ली. हॉन्गकॉन्ग की टीम एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में भारत से 40 रन से हार गई. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हॉन्गकॉन्ग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 52 रन ही बना सकी. हॉन्गकॉन्ग के लिए बाबर हयात ने सबसे अधिक 41 रन बनाए. उनके अलावा टीम के उप-कप्तान किंचित शाह ने भी 30 रन की पारी खेली. हालांकि, यह दोनों खिलाड़ी हॉन्गकॉन्ग की हार नहीं टाल पाए. किंचित भले ही मैच हार गए. लेकिन, मैच के बाद दिल जीत लिया. यह कैसे आपको बताते हैं.
किंचित शाह ने मैच के फौरन बाद भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर की तरह खास काम किया. जिस तरह, चाहर ने आईपीएल के दौरान स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को शादी के लिए प्रपोज किया था. ठीक, वैसे ही किंचित ने भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. वो भी चाहर की तरह घुटनों के बल बैठे और अपनी गर्लफ्रेंड की हाथ में डायमंड रिंग पहनाई.
A special moment for @deepak_chahar9! 💍 💛
Heartiest congratulations! 👏 👏#VIVOIPL | #CSKvPBKS | @ChennaiIPL pic.twitter.com/tLB4DyIGLo
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2021
उनके इस सरप्राइज से गर्लफ्रेंड भी चौंक गई और उनके प्रस्ताव पर हामी भर दी. स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर जब किंचित का अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का वीडियो चलाया गया तो दर्शक भी खुशी के मारे चिल्लाने लगे. विराट कोहली के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ गई थी.
किंचित के पिता का हीरे का बिजनेस है
बता दें कि किंचित का जन्म मुंबई में हुआ है. वो जब 3 महीने के थे, तब परिवार के साथ हॉन्गकॉन्ग आ गए थे. उनके पिता देवांग शाह हीरे के व्यापारी हैं और उनका कई देशों में डायमंड का व्यापार है. इसके साथ ही उन्हें क्रिकेट का भी काफी शौक है. वो हॉन्गकॉन्ग में एक क्रिकेट क्लब भी चलाते हैं और हॉन्गकॉन्ग के टी20 ब्लिट्ज टूर्नामेंट में एक टीम भी खरीदी है. वो भी भारत के लिए खेलना चाहते थे. लेकिन, उनका सपना पूरा नहीं हो पाया, तो किंचित को क्रिकेटर बना दिया. इसके लिए उन्हें परिवार ने 4 साल का वक्त दिया था और किंचित ने भी इन 4 सालों में ही क्लब क्रिकेट से हॉन्गकॉन्ग की टीम का सफर तय किया.
IND vs HKG: सूर्यकुमार की ‘विराट’ पारी पड़ी हॉन्गकॉन्ग पर भारी, भारत ने शान से की सुपर-4 में एंट्री
क्रिकेट के अलावा बिजनेस भी संभालते हैं
किंचित क्रिकेट खेलने के अलावा पारिवारिक बिजनेस भी संभालते हैं. पिछली बार जब वो एशिया कप में भारत के खिलाफ 2018 में खेले थे, तो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. उस मैच में किंचित ने अच्छी गेंदबाजी की थी और 9 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके थे. हालांकि, हॉन्गकॉन्ग वो मैच 26 रन से हार गया था.
.
Tags: Asia cup, Deepak chahar, Hong kong, Off The Field, Team india