होम /न्यूज /खेल /VIDEO: केकेआर का कप्तान नहीं है हीरो से कम, फ्रेंचाइजी ने बनाया फिल्म का ट्रेलर! वीडियो हुआ वायरल

VIDEO: केकेआर का कप्तान नहीं है हीरो से कम, फ्रेंचाइजी ने बनाया फिल्म का ट्रेलर! वीडियो हुआ वायरल

केकेआर ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. (KKR Twitter)

केकेआर ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. (KKR Twitter)

आईपीएल (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. वहीं, केकेआर ने भी श्रेयस अय्यर ( ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

केकेआर की टीम पहला मैच 1 मार्च को खेलेगी.
आईपीएल का आगाज 31 मार्च से हो जाएगा.

नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. उनमें से एक नाम कोलकाता नाईट राइडर्स का भी है. केकेआर को सीजन से पहले कप्तान के रूप में बड़ा झटका लगा था. लेकिन अब टीम ने कप्तान की गुत्थी सुलझा ली है. ऑफिशियल स्टेटमेंट के साथ फ्रेंचाइजी ने इंस्टाग्राम पर एक शानदार वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें कप्तान की एंट्री किसी फिल्म के ट्रेलर से कम नहीं है.

टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही कोहनी की इंजरी से उबरे थे. लेकिन टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में वह पीठ में दर्द से परेशान दिखे. जिसके बाद अब अय्यर डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. अय्यर की चोट ने केकेआर की टेंशन बढ़ा दी थी, लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने ये गुत्थी सुलझा ली है. टीम के कप्तान को लेकर कुछ खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे थे. जिसमें शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन और नितीश राणा का नाम शामिल था.

नितिश राणा बने कप्तान

केकेआर ने नितिश राणा के रूप में नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. कप्तानी का ऐलान करते हुए केकेआर की तरफ से लिखा गया कि ‘श्रेयस अय्यर पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. उम्मीद है वह इस सीजन में टीम में शामिल होने में कामयाब हों. उनके स्थान पर टीम की कप्तानी का जिम्मा नितिश राणा को देने का फैसला किया गया है.’ इसी के साथ केकेआर ने इंस्टा पर राणा की एक वीडियो भी शेयर की है, जो किसी फिल्म के ट्रेलर से कम नहीं है. वीडियो के आखिर में राणा का चेहरा सामने आता है जिसमें वह किसी हीरो से कम नहीं लग रहे हैं.

वीडियो के कैप्शन में केकेआर के द्वारा लिखा गया, ‘ये तो सिर्फ ट्रेलर है एक्शन 1 मार्च को दिखेगा.’ केकेआर इस सीजन में अपना पहला मुकाबला पंजाब के खिलाफ 1 मार्च को खेलेगी. अब देखना होगा नए कप्तान के साथ टीम इस सीजन में कितना सफर तय कर पाती है.

Tags: IPL 2023, KKR, Nitish rana, Shreyas iyer

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें