IPL 2023: KKR के नए कप्तान के सामने एक बड़ी परेशानी खड़ी है. (KKR Instagram)
नई दिल्ली. IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला मोहाली में पंजाब किंग्स से होगा. दोनों ही टीमें एक सी परेशानी से जूझ रही हैं. दोनों ही टीमें आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मैच में अहम खिलाड़ियों के बिना ही उतरेंगी. पंजाब किंग्स को इस सीजन के शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है. धाकड़ बैटर जॉनी बेयरस्टो पूरे सीजन में नहीं खेलेंगे. वहीं, पावर हिटर लियाम लिविंगस्टोन और तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा भी पहले मैच में नहीं उतरेंगे. वहीं, केकेआर की तरफ से शाकिब अल हसन और लिटन दास भी पहले मैच में नहीं खेलेंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान इस सीजन में नीतीश राणा के हाथों में हैं. लेकिन, एक पुरानी परेशानी टीम का पीछा नहीं छोड़ रही. पिछले सीजन में इसी की वजह से ही केकेआर सातवें स्थान पर रही थी. केकेआर की ये परेशानी है सलामी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो. आईपीएल 2022 में केकेआर के पिछड़ने का सबसे बड़ा कारण था टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का टीम को ठोस शुरुआत ना दिला पाना था.
IPL 2022 में KKR ने ओपनिंग में 6 कॉम्बिनेशन आजमाए थे
आईपीएल 2022 से पहले केकेआर ने शुभमन गिल को रिलीज कर दिया था. उनकी और वेंकटेश अय्यर की ओपनिंग जोड़ी हिट थी. लेकिन, शुभमन के जाने के बाद केकेआर को मजबूत सलामी बल्लेबाज मिल ही नहीं पाया और टीम पूरे सीजन अच्छी शुरुआत को तरसती रही. आईपीएल 2022 में केकेआर ने एक-दो नहीं, बल्कि ओपनिंग में 6 अलग-अलग कॉम्बिनेशन आजमाए थे. लेकिन, एक भी टीम के काम नहीं आ सका. केकेआर ने पिछले आईपीएल में 8 खिलाड़ियों को बतौर ओपनर आजमाया था. इसमें सुनीर नरेन, सैम बिलिंग्स, एरॉन फिंच, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत और अभिजीत तोमर शामिल थे. इसमें से एक भी बैटर ओपनिंग करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला पाया.
आईपीएल 2023 में भी टीम नई ओपनिंग जोड़ी उतारेगी
यही काऱण था कि आईपीएल 2022 में केकेआर के सलामी बल्लेबाजों का औसत (15.8) सबसे कम था. दूसरे नंबर पर मौजूद गुजरात टाइटंस (26.40) से भी केकेआर बहुत पीछे थे. आईपीएल 2023 में भी सलामी की समस्या टीम का पीछा छोड़ते नहीं दिख रही. इस सीजन में भी केकेआर नई सलामी जोड़ी के साथ उतरेगी. केकेआर अफगानिस्तान के विकेटकीपर बैटर रहमानुल्लाह गुरबाज और नारायण जगदीशन में से किसी एक को ओपनिंग में आजमा सकता है. नाराय़ण जगदीशन ने आईपीएल से पहले लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर ठोका है. ये दोनों विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं.
बैटर तो बड़ा हिट है, पर कप्तानी में लग जाता है बल्ले पर ब्रेक, क्या इस बार खत्म होगा 9 साल का सूखा?
इसके अलावा केकेआर आईपीएल 2023 में लिटन दास के आ जाने के बाद वेंकटेश अय्यर के साथ उन्हें ओपनिंग में आजमा सकती है. लिटन आक्रामक ओपनर हैं और टी20 में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हैं. भारत के बांग्लादेश दौरे पर भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी. इसके अलावा मंदीप सिंह और सुनील नरेन की जोड़ी को भी ओपनिंग में आजमाया जा सकता है. सुनील पहले भी ओपनिंग में अपना जलवा दिखा चुके हैं.
.
Tags: IPL 2023, Kolkata Knight Riders, Nitish rana, Sunil narine, Venkatesh Iyer