IPL 2021 के 45वें मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया. कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बनाए और जवाब में पंजाब ने 3 गेंद पहले 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब के लिए कप्तान राहुल ने 67, मयंक अग्रवाल ने 40 रन बनाए. अंतिम लम्हों में शाहरुख खान ने 9 गेंदों में नाबाद 22 रनों की पारी खेल पंजाब को जीत दिलाई. पंजाब को मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने 70 रनों की साझेदारी की. खासतौर पर मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 27 गेंदों में 40 रन बनाए. अपनी पारी में मयंक ने 3 छक्के, 3 चौके लगाए. निकोलस पूरन की फॉर्म खराब ही रही और वो महज 12 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. मार्करम भी 18 रन बनाकर निपट गए. हुड्डा भी 3 ही रन बना सके. लेकिन अंत में शाहरुख खान ने 9 गेंद में नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. पंजाब की इस जीत के साथ अब वो अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं दिल्ली ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
इससे पहले केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने शानदार 67 रनों की पारी खेली. राहुल त्रिपाठी ने 34 और नीतीश राणा ने 31 रनों की पारी खेली. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिये. रवि बिश्नोई ने 2 विकेट झटके. बता दें कोलकाता की शुरुआत खराब रही. ओपनर शुभमन गिल महज 7 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी ने केकेआर को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. दोनों ने 55 गेंदों में 72 रन जोड़े. राहुल त्रिपाठी 34 रन बनाकर आउट हुए लेकिन वेंकटेश अय्यर ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. कोलकाता की टीम 13वें ओवर में 100 का आंकड़ा छूने में कामयाब रही. वेंकटेश अय्यर 67 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार हुए. अंतिम ओवरों में नीतीश राणा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 18 गेंदों में 31 रन जोड़े.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा, फैबियन एलेन, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऑयन मॉर्गन, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, टिम साउदी, टिम सिफर्ट, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती.