गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी से शादी के बाद अब केएल राहुल के सामने अगली बड़ी चुनौती भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की है. (KL Rahul Instagram/ Geo News Screen Grab)
नई दिल्ली. भारतीय टीम के बैटर केएल राहुल हाल ही में शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अपनी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी (KL Rahul-Athiya Shetty Wedding) से केएल राहुल ने शादी की. बीते एक सप्ताह से भी अधिक वक्त से केएल-अथिया की शादी हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसे में पड़ोसी देश पाकिस्तान भी कहां इससे अछूता रहने वाला था. पाकिस्तान में भी केएल राहुल की शादी वहां की मीडिया में छाई हुई है. सोशल मीडिया पर इस वक्त पाक मीडिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो एंकर्स केएल राहुल को शादी में मिलने वाले गिफ्ट की लंबी चौड़ी लिस्ट पर बात कर रहे हैं.
वीडियो पाकिस्तान के मशहूर जियो न्यूज से जुड़ा हैं. एंकर्स बात कर रहे हैं कि केएल राहुल की शादी में फिल्म स्टार सुनील शेट्टी ने बतौर गिफ्ट अपनी बेटी को 50 करोड़ रुपये का घर दिया है. विराट कोहली ने करोड़ों की गाड़ी दी है. महेंद्र सिंह धोनी ने बाइक दी है. सलमान खान ने भी महंगा तोहफा दिया है. गिफ्ट की लिस्ट देखकर दोनों एंकर हैरान हैं.
“Abdullah start ho jao”pic.twitter.com/Le7BwYKXPY
— Shivani Shukla (@iShivani_Shukla) January 30, 2023
एक तरफ पाकिस्तान में लोगों के लिए खाने के लाले हैं और दूसरी तरफ एक शादी में इतने गिफ्ट बांटे जा रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान एंकर्स की दिलचस्प बहस के बाद भारत में इसपर ट्रोलिंग होनी तो बनती ही है. हुआ भी कुछ वैसा ही. अब्दुल्ला नाम के इस एंकर की फैन्स ने जमकर फिरकी ली.
केएल राहुल ने शादी के लिए ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ब्रेक लिया था. फिलहाल उन्हें टी20 फॉर्मेट में नहीं खिलाया जा रहा है. अब उनके सामने अगली बड़ी चुनौती भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की है. शादी के बाद राहुल अब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की तैयारियों में जुट गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Athiya shetty, Cricket news, Entertainment news., KL Rahul, Suniel Shetty