होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: राहुल ने डुप्लेसी-गायकवाड़ को पछाड़ ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया, तोड़ा वॉर्नर-गेल का रिकॉर्ड

IPL 2021: राहुल ने डुप्लेसी-गायकवाड़ को पछाड़ ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया, तोड़ा वॉर्नर-गेल का रिकॉर्ड

T20 World Cup 2021: पंजाब किंग्स के खिलाड़ी केएल राहुल और मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2021 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. (PTI)

T20 World Cup 2021: पंजाब किंग्स के खिलाड़ी केएल राहुल और मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2021 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. (PTI)

IPL 2021, Oragne Cap and Purple Cap: आईपीएल 2021 में केएल राहुल (KL Rahul) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है. राहुल ने आईपीएल ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. आईपीएल 2021 में भले ही पंजाब किंग्स प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई लेकिन  केएल राहुल (KL Rahul) की बादशाहत कायम है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 98 रनों की पारी खेल पंजाब को जीत दिलाने वाले राहुल ने फिर से ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया. राहुल ने चेन्नई के सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को पीछे छोड़ा. इसके अलावा पंजाब के कप्तान ने आईपीएल 2021 में 600 रनों का आंकड़ा भी पार किया. राहुल ने आईपीएल के 14वें सीजन में 13 मैचों में 626 रन बनाए. उन्होंने छह अर्धशतक लगाए हैं.

    राहुल ने लगातार चौथे सीजन में 575 प्लस स्कोर बनाया.
    आईपीएल में लगातार चौथा सीजन है, जब राहुल ने 575 से अधिक का स्कोर किया है. राहुल आईपीएल में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं. क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर ने लगातार तीन सीजन में 575 प्लस स्कोर किया था. पंजाब के इस बल्लेबाज ने 2018 में 659 रन, 2019 में 593 रन और 2020 में 670 रन बनाए थे.

    डुप्लेसी और गायकवाड़ के पास राहुल को पीछे छोड़ने का मौका
    सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में फाफ डुप्लेसी दूसरे और रुतुराज गायकवाड़ तीसरे नंबर पर हैं. डुप्लेसी ने 14 मैचों में 546 जबकि गायकवाड़ ने 533 रन बनाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल अंकतालिका में दूसरे नंबर पर हैं. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को अभी कम से कम दो मैच खेलने का मौका मिलेगा. दोनों खिलाड़ियों के पास केएल राहुल को पीछे छोड़ने का मौका है. ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे नंबर शिखर धवन (501 रन), पांचवें नंबर संजू सैमसन (484 रन), छठे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल (447 रन) और 7वें नंबर मयंक अग्रवाल (441) हैं.

    पर्पल कैप की रेस में चौथे स्थान पर मोहम्मद शमी
    पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टॉप-5 की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. शमी ने 14 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल 13 मैचों में 29 विकेट के साथ पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान हैं जिन्होंने 13 मैचों में 22 विकेट चटकाया है. तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं जिनके नाम 13 मैचों में 19 विकेट हैं. पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप सिंह 12 मैचों में 18 विकेट लेकर 5वें नंबर पर हैं.

    Tags: Chris gayle, Cricket news, David warner, IPL 2021, KL Rahul

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें