IPL 2021: केएल राहुल ने इस सीजन में 5 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. (फोटो-PTI)
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 में केएल राहुल (KL Rahul) की बादशाहत एक बार फिर कायम हो गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 67 रनों की पारी खेल पंजाब किंग्स को जीत दिलाने वाले राहुल ने फिर से ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया. राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को पीछे छोड़ा. इसके अलावा पंजाब के कप्तान ने आईपीएल 2021 में 450 रनों का आंकड़ा भी पार किया. राहुल के नाम फिलहाल 11 मैचों में 489 रन हो गए हैं. उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए हैं.
राहुल ने लगातार चौथे सीजन में 450 प्लस स्कोर बनाया.
आईपीएल में लगातार चौथा सीजन है, जब राहुल ने 450 से अधिक का स्कोर किया है. पंजाब के इस बल्लेबाज ने 2018 में 659 रन, 2019 में 593 रन और 2020 में 670 रन बनाए थे. राहुल को अभी कम से कम से तीन मैच और खेलने हैं और वह आसानी से इस सीजन में 500 रनों का आंकड़ा पार लेंगे. राहुल इस सीजन में 500 रन बनाते ही क्रिस गेल को पीछे छोड़ेंगे जिन्होंने लगातार तीन बार पांच सौ प्लस स्कोर किया है. सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने लगातार 6 साल 500 प्लस स्कोर बनाया है.
मयंक अग्रवाल ने पूरे किए 350 रन
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 10 मैचों में 372 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में छठे स्थान पर आ गए हैं. अग्रवाल ने तीन अर्धशतक जड़ा है. ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर धवन (454 रन), तीसरे नंबर संजू सैमसन (452 रन), चौथे नंबर पर फाफ डु प्लेसी (435 रन) और पांचवें नंबर रुतुराज गायकवाड़ (407) हैं.
पर्पल कैप की रेस में तीसरे स्थान पर अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टॉप 3 की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. अर्शदीप सिंह ने 10 मैचों में 16 विकेट लिए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल 11 मैचों में 26 विकेट के साथ पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान हैं जिन्होंने 11 मैचों में 18 विकेट चटकाया है.
यह भी पढे़ं:
आकाश ने मॉर्गन को कप्तानी से हटाने की दी सलाह, बताया- किसे सौंपी जाए KKR की कमान
357 छक्के लगाने वाले दिग्गज ने बीच में छोड़ी लीग, अब गावस्कर-पीटरसन ने लगाई टीम की क्लास
इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 11 मैचों में 16 विकेट लेकर चौथे पायदान पर हैं. राशिद खान इतने ही मैचों में 14 विकेट चटका 4वें स्थान पर काबिज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chris gayle, Cricket news, IPL 2021, KL Rahul, Sanju Samson, Shikhar dhawan