होम /न्यूज /खेल /पहले हार्दिक ने दिया झटका, अब रोहित-राहुल चाहकर भी नहीं बचा पाएंगे, 4 मैच में नहीं चले तो टाटा बाय-बाय!

पहले हार्दिक ने दिया झटका, अब रोहित-राहुल चाहकर भी नहीं बचा पाएंगे, 4 मैच में नहीं चले तो टाटा बाय-बाय!

रोहित शर्मा के अलावा एक खिलाड़ी के करियर के लिए भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज अहम होगी. (BCCI Twitter)

रोहित शर्मा के अलावा एक खिलाड़ी के करियर के लिए भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज अहम होगी. (BCCI Twitter)

India vs Australia Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी कप्तान रोहित शर्मा के अलावा एक और ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अहम रहेगी
एक धाकड़ खिलाड़ी के करियर के लिए भी निर्णायक साबित होगी टेस्ट सीरीज

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जितना कप्तान रोहित शर्मा के लिए अहम है, उतनी ही एक खिलाड़ी के लिए भी है. इस खिलाड़ी के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के 4 टेस्ट करियर की दिशा और दशा तय करने वाले होंगे. अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ला चला तो करियर भी दौड़ पड़ेगा और ऐसा नहीं हुआ तो फिर टीम इंडिया में बने रहना आसान नहीं होगा. इस खिलाड़ी का नाम केएल राहुल है.

वैसे भी 2023 की शुरुआत केएल राहुल के क्रिकेट करियर के लिहाज से उतनी बेहतर नहीं रही. हार्दिक पंड्या ने उन्हें बड़ा झटका दिया. सेलेक्टर्स ने केएल राहुल के स्थान पर पंड्या को वनडे में उप-कप्तान बना दिया.

टेस्ट में केएल राहुल अभी भी रोहित शर्मा के डिप्टी हैं. लेकिन कब तक रहेंगे ये भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से साफ हो जाएगा. अगर इस सीरीज में राहुल का बल्ला चला तो फिर तो उनके करियर को लेकर जो चर्चा चल रही है वो थम जाएगी. वर्ना उनके लिए सिर्फ उप-कप्तान होने भर से टीम में जगह बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी यह बात खुलकर कह चुके हैं. शास्त्री ने हाल ही में कहा है कि सिर्फ उपकप्तान होने भर से किसी की जगह टीम में पक्की नहीं मानी जा सकती.

शुभमन कर सकते हैं केएल राहुल की राह मुश्किल?
अब जो शास्त्री की राय है क्या भारतीय टीम मैनेजमेंट भी ऐसा ही सोचता है? यह बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद साफ हो जाएगा. लेकिन केएल राहुल के टेस्ट करियर पर खतरा तो है ही. क्योंकि शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी धीरे-धीरे ही सही टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीतते जा रहे हैं. वनडे के बाद उन्होंने टी20 में भी शतक ठोककर खुद को साबित किया है. अब टेस्ट की बारी है.

वैसे, शुभमन टेस्ट में भी अपना रंग दिखा चुके हैं. ऐसे में अगर शुभमन को मौका मिला और उन्होंने चौका मार दिया तो फिर राहुल को रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ चाहकर भी नहीं बचा पाएंगे.

केएल राहुल के टैलेंट पर किसी को शक नहीं
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट में वापसी के बाद से एशियाई टीमों के 6 ओपनर ने उनके घर में शतक ठोका है. उसी दौरान 14 ने इंग्लैंड और 10 ने ऑस्ट्रेलिया में भी सेंचुरी जमाई है. लेकिन इन तीनों देशों में शतक जमाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दो ही नाम हैं. एक पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सईद अनवर और दूसरे केएल राहुल. यानी राहुल टैलेंटेट खिलाड़ी हैं. इसके बावजूद हाल के सालों में टेस्ट में उनका प्रदर्शन गिरा है.

राहुल ने पिछले साल एक भी शतक नहीं लगाया
केएल राहुल ने 2022 में 8 पारी में 17 की औसत से 137 रन बनाए थे. शतक तो दूर वो बड़ी मुश्किल से एक बार 50 रन का आकंड़ा पार कर पाए. बीते 2 साल में केएल राहुल ने 9 मैच में 33 की औसत से 598 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में पिछला शतक दिसंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका के लिए सेंचुरियन टेस्ट में जमाया था. उनके बल्ले से टेस्ट में शतक निकले एक साल से अधिक का वक्त हो चुका है.

अगर श्रेयस अय्यर चोटिल नहीं हुए होते तो भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए नागपुर टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI चुनना बड़ा मुश्किल हो जाता है. क्योंकि पिछले 1 साल में अय्यर ने स्पिन के खिलाफ जिस तरह का काउंटर अटैकिंग क्रिकेट खेला है. उनका मिडिल ऑर्डर में खेलना तय रहता है.

एक फायदे, 1 नुकसान के बीच उलझे रोहित शर्मा, एक खिलाड़ी की भरपाई कहीं दांव पर लगा न दे सीरीज

IND vs AUS Dream11: आज आएगी कंगारुओं की शामत…ड्रीम टीम में इस खतरनाक बैटर को जरूर दें जगह

अगर शुभमन गिल को भी भारतीय टीम मैनेजमेंट नागपुर में मौका देता तो फिर पिछले टेस्ट में भारत के लिए कप्तानी करने वाले केएल राहुल को बाहर बैठना ही पड़ता. क्योंकि फिर गिल रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते. यानी श्रेयस अय्यर के फिट होने के बाद राहुल पर टीम में जगह बनाने रखने का अतिरिक्त दबाव होगा.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, KL Rahul, Rohit sharma, Shreyas iyer, Shubman gill, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें