बीसीसीआई के एक फैसले का असर आईपीएल 2023 पर भी नजर आ सकता है. (Indian cricket team insgtagram)
नई दिल्ली. केएल राहुल (kl rahul Flop Show) का बल्ला काफी वक्त से खामोश है. टेस्ट में तो राहुल के बल्ले से मानो रन सूख से गए हैं. पिछली 9 टेस्ट पारियों में उनका बेस्ट स्कोर 23 रन है. ये अलग बात है कि खराब फॉर्म के बावजूद दिल्ली टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर टेस्ट ओपनर केएल राहुल की काबिलियत पर भरोसा जताया था और ये साफ कर दिया था कि टीम उनके साथ खड़ी है. लेकिन, उसी दिन शाम को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो स्क्वॉड में तो कोई बदलाव नहीं था. लेकिन, टीम का कोई उपकप्तान नहीं था. जबकि पहले 2 टेस्ट में केएल राहुल ने ये जिम्मेदारी संभाली थी.
केएल राहुल ने 2 महीने पहले टेस्ट में कप्तानी की थी और अब उनके करियर पर ही संकट मंडराने लगा है. पहले वनडे की उप-कप्तानी गई और अब टेस्ट में भी ये जिम्मेदारी नहीं रही. ऐसे में अब बड़ा सवाल यही खड़ा हो रहा है कि क्या बीसीसीआई के इस फैसले का असर आईपीएल 2023 पर भी नजर आ सकता है.
दरअसल, केएल राहुल ने पिछले साल आईपीएल में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की थी. राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेऑफ का सफर तय किया था. इसमें केएल राहुल का अहम योगदान था. उन्होंने आईपीएल 2022 के 15 मैच में 51 की औसत से 616 रन ठोके थे. उन्होंने दो शतक भी लगाए थे.
4 साल में राहुल का टेस्ट में औसत नीचे आया
आईपीएल 2022 के बाद से ही केएल राहुल का प्रदर्शन निरंतर गिरता जा रहा है. उन्होंने आईपीएल 2022 के बाद से 16 टी20 खेले हैं. इसमें 6 अर्धशतक भी लगाए हैं. लेकिन इसमें से आधे अफगानिस्तान, बांग्लादेश जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ ठोके हैं. टेस्ट में राहुल का औसत 33 का है. लेकिन, 2018 की शुरुआत के बाद ये गिरकर 26 पर आ गया है. इस अवधि में केएल राहुल ने 48 पारी में 6 बार ही 50 प्लस स्कोर किया है. यानी आंकड़ों के लिहाज से तो राहुल संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया की उपकप्तानी उनके हाथ से फिसल गई.
केएल राहुल की कप्तानी में LSG आईपीएल प्लेऑफ खेला था
जहां तक आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की बात है, केएल राहुल को अभी एक ही सीजन हुआ है और उसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. ऐसे में आईपीएल 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का टीम मैनेजमेंट कप्तानी बदलने का फैसला करे, ऐसा फिलहाल तो होता नहीं दिख रहा. लेकिन जिस तरह टीम इंडिया में केएल राहुल की स्थिति बदली है. उसे देखते हुए अगर लखनऊ टीम में भी बदलाव हो तो इसपर हैरानी नहीं होगी.
मां ने पाला, दी चेतेश्वर पुजारा जैसी अग्निपरीक्षा, 12 महीने में ही टीम इंडिया का दरवाजा तोड़ डाला
डिकॉक कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं
लखनऊ सुपर जायंट्स में 2 खिलाड़ी केएल राहुल की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. एक क्विंटन डिकॉक और दूसरे मार्कस स्टोइनिस. डिकॉक दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर चुके हैं और लंबे वक्त से आईपीएल का हिस्सा हैं. वहीं, स्टोइनिस 200 से अधिक टी20 खेल चुके हैं. उनकी गिनती धाकड़ ऑलराउंडर में होती है.
बिग बैश लीग के इस सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्हें 2023 के ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड में साल का बेस्ट टी20 प्लेयर भी चुना गया है. ऐसे में स्टोइनिस भी कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, IPL 2023, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Marcus Stoinis, Quinton de Kock
4 दिन के अंदर 2 बैठकें...सरकार ने पहलवानों को कुछ यूं मनाया, इन वादों पर बन गई बात!
WTC Final: रोहित शर्मा ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, नंबर-1 गेंदबाज पिला रहा पानी, फिर न रह जाएं हाथ खाली!
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाया गजब रिकॉर्ड, बिना 1 भी गेंद खेले रचा इतिहास, महेंद्र सिंह धोनी भी छूट गए पीछे