होम /न्यूज /खेल /KL Rahul का बल्ला भले खामोश, साथी ने विरोधी टीम के ठिकाने लगाए होश; 11 गेंद में 56 रन ठोक दिलाई जीत

KL Rahul का बल्ला भले खामोश, साथी ने विरोधी टीम के ठिकाने लगाए होश; 11 गेंद में 56 रन ठोक दिलाई जीत

केएल राहुल के साथी ने बिग बैश लीग में आतिशी पारी खेल टीम को दिलाई जीत. (Instagram)

केएल राहुल के साथी ने बिग बैश लीग में आतिशी पारी खेल टीम को दिलाई जीत. (Instagram)

Big bash league के एक मैच में केएल राहुल के साथी ने गजब की पारी खेली. उन्होंने 35 गेंद में 74 रन उड़ाए. इस पारी के दौरा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बिग बैश लीग के एक मैच में मेलबर्न स्टार्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को हराया
केएल राहुल के साथी ने एक ही ओवर में उड़ाए 4 गगनचुंबी छक्के

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार बैटर केएल राहुल भले ही बीते कुछ महीनों में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं. उनका हालिया फॉर्म भी उतना अच्छा नहीं है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में उनकी 73 रन की पारी को छोड़ दें तो वो पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे. 2 टेस्ट की 4 पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला. यही वजह रही कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की टीम में जगह नहीं मिली और उनकी कप्तानी भी चली गई.

खैर, उनका बल्ला भले ही रन नहीं उगल रहा हो. लेकिन, लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का उनका साथी तो गेंद और बल्ले दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहा है. हम बात कर रहे हैं मार्कस स्टोइनिस की, जिन्होंने बिग बैश लीग के एक मैच में कमाल की पारी खेली, जिसकी बदौलत उनकी टीम मेलबर्न स्टार्स एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच जीतने में सफल रही.

" isDesktop="true" id="5143067" >

स्टोइनिस ने 74 रन की पारी खेली
स्टोइनिस ने मेलबर्न के लिए 35 गेंद में 74 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 6 छक्के और 5 चौके उड़ाए. यानी चौके-छक्कों से ही 11 गेंद में 56 रन ठोक डाले. स्टोइनिस की इस पारी के कारण मेलबर्न स्टार्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 8 रन से हरा दिया.

बिग बैश लीग के 23वें मैच में मेलबर्न स्टार्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. जो क्लार्क और थॉम्पसन रोजर्स ने मेलबर्न को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 63 रन जोड़े. इसके बाद मेलबर्न के दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए. रोजर्स और ब्यू वेबस्टर के आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस बैटिंग के लिए उतरे और उन्होंने छक्के-चौकों की बरसात कर एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों के होश ठिकाने लगा दिए.

2023 Cricket Schedule: यह साल वर्ल्ड कप वाला, टेस्ट में मिलेगा नया विश्व चैंपियन; जानें कब-कब क्रिकेट के बड़े मुकाबले

आईसीसी अवॉर्ड्स 2022 के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट हुई जारी, केवल दो भारतीय पुरुषों के नाम

स्टोइनिस ने एक ओवर में उड़ाए 4 छक्के
स्टोइनिस ने मेलबर्न की पारी के 18वें ओवर में बल्ले से ऐसा कोहराम मचाया कि हर कोई दंग रह गया. उन्होंने इस ओवर में 4 छक्के और 1 चौका जड़ा. इस ओवर में कुल 29 रन आए और यह बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन का सबसे महंगा ओवर बन गया. इसी ओवर में स्टोइनिस ने 28 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. स्टोइनिस की इस पारी के कारण मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए.

इसके जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. हेनरी हंट (49) और एडम होस ने नाबाद 56 रन बनाए. लेकिन, यह दोनों मिलकर भी स्ट्राइकर्स को जीत नहीं दिला पाए. एडिलेड स्ट्राइकर्स 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना सके. इस तरह 8 रन से मैच हार गए

Tags: Big bash league, IPL 2023, KL Rahul, Marcus Stoinis

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें