अफगानिस्तान के खिलाफ केएल राहुल और विराट कोहली ने शतकीय साझेदारी निभाई है. (AP)
नई दिल्ली. एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के रनमशीन विराट कोहली ने आखिरकार 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार खत्म कर दिया. अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे विराट ने 122 रनों की पारी खेली. यह टी20 इंटरनेशनल में विराट का पहला शतक भी रहा. विराट ने केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी निभाई. इस साझेदारी में राहुल ने 41 गेंदों में 62 रन ठोके. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे. उनकी जगह राहुल ने कप्तानी की. टीम इंडिया यह मुकाबला 101 रनों से जीतने में सफल रही.
विराट कोहली जब भी टी20 क्रिकेट में ओपनिंग करने के लिए उतरे हैं तो उन्होंने धमाल मचाया है. कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 9 बार पारी का आगाज किया है. इसमें उन्होंने 161.29 की स्ट्राइक रेट और 57 की औसत से 400 रन बनाए हैं. उन्होंने बतौर ओपनर 2 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है. बतौर ओपनर कोहली का रिकॉर्ड उनके पूरे करियर से बहुत बढ़िया है. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 109 मुकाबलों में करीब 52 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से 3584 रन ठोके हैं. आईपीएल में भी कोहली ने ओपनिंग करते ही हुए ही 5 शतक लगाया है. कोहली पिछले साल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने की इच्छा भी जता चुके हैं.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल से विराट कोहली की आगामी मैचों में भूमिका को लेकर सवाल पूछा गया. केएल राहुल ने विराट के ओपनिंग के सवाल पर जो कहा, वो सोशल मीडिया में वायरल हो गया.
पत्रकार का सवाल: “विराट कोहली आईपीएल में भी 5 शतक मार चुके हैं. अब टीम मैनेजमेंट से बात होगी तो क्या यह सोचा जाएगा उन्हें ओपनिंग का मौका मिले? अभी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज होनी है. विराट भी ओपनिंग की इच्छा जता चुके हैं.”
Question – “should Virat Kohli continue to open the innings for India?”.
KL Rahul – “then what do you want me to do? Sit out on the bench? (Laughs)”.#71stcentury #KingKohli#ViratKohli #ViratKohlipic.twitter.com/7csMlkmnCR
— Cricket Videos (@Crickket__Video) September 9, 2022
केएल राहुल का जवाब: तो मैं क्या खुद बैठ जाऊं फिर? कमाल है…(मुस्कुराते हुए). विराट का रन बनाना टीम के लिए बोनस है. यदि आप 2-3 पारियां खेलते हैं तो आपको आत्मविश्वास मिलता है, वास्तव में खुश हूं कि वह इस तरह से खेल सकते हैं. विराट कोहली को इतने सालों देख रहे हैं, ऐसा नहीं है कि वह केवल ओपनिंग करते हुए शतक बनाएंगे. वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं. वहां भी शतक बना सकते हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asia cup, India vs Afghanistan, KL Rahul, Rohit sharma, Virat Kohli
शुभमन गिल को मिल गया टेस्ट में मौका! कोच द्रविड़ का इशारा देखा या नहीं, किसका कटेगा पत्ता
Turkey-Syria Earthquake: झटके पर झटका देकर तुर्की को थमने नहीं दे रहा भूकंप, अब तक 100 से अधिक आफ्टरशॉक से सहमा, देखें तस्वीरें
Pilibhit Tiger Reserve: खूबसूरत पक्षियों से गुलजार है पीलीभीत टाइगर रिजर्व, मन मोह लेंगी ये तस्वीरें