नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे (IND vs SA 3rd ODI) में 287 रन बनाए जिससे भारत को जीत के लिए 288 रन का लक्ष्य मिला. हालांकि मेजबान टीम शुरुआती दोनों वनडे जीतकर इस सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा चुकी है. भारतीय टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) को अपने सटीक थ्रो से पैवेलियन भेज दिया. बावुमा अपनी पारी में 1 चौके की मदद से मात्र 8 रन बना सके जिसके लिए उन्होंने 12 गेंद खेलीं.
केपटाउन में इस मुकाबले में केएल राहुल ने टॉस जीता और दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पेसर दीपक चाहर ने जे मलान को पारी तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया जिससे कप्तान बावुमा को बल्लेबाजी के लिए जल्दी उतरना पड़ा. हालांकि वह भी कुछ खास नहीं कर पाए और टीम के 34 रन के स्कोर पर रन आउट होकर पैवेलियन लौट गए.
इसे भी देखें, भारत के खिलाफ जमकर बोलता है क्विंटन डि कॉक का बल्ला
मेजबान टीम के लिए ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने सबसे ज्यादा 124 रन का योगदान दिया. उन्होंने अपने वनडे करियर का 17वां और भारत के खिलाफ छठा शतक ठोका. डि कॉक ने 130 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के जड़े. उन्होंने रासी वैन डेर के साथ चौथे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी भी की. वैन डेर ने 59 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 52 रन बनाए.
Rocket throw from KL Rahul 🚀#KLRahul #SAvsIND #INDvSA #INDvsSAF pic.twitter.com/NjaImXewYB
— CRICKET VIDEOS 🏏 (@AbdullahNeaz) January 23, 2022
तेंबा बावुमा का रन आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. कई यूजर्स ने राहुल की तारीफ की, जिनके सटीक थ्रो पर बावुमा को पैवेलियन लौटना पड़ा. क्विंटन डि कॉक टीम के चौथे विकेट के तौर पर 214 के स्कोर पर आउट हुए लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम की पारी 49.5 ओवर में 287 रन पर सिमट गई. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 59 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले. स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी 1 विकेट झटका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, KL Rahul