होम /न्यूज /खेल /एस श्रीसंत बोले केएल राहुल बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान, बताई वजह

एस श्रीसंत बोले केएल राहुल बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान, बताई वजह

केएल राहुल बनेंगे कप्तान: श्रीसंत

केएल राहुल बनेंगे कप्तान: श्रीसंत

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत (S Sreesanth) ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी, उन्होंने केएल राहुल को टीम इंडिया ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. टीम इंडिया को अपनी रफ्तार से कई मैच जिताने वाले एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने कहा है कि केएल राहुल ही वो खिलाड़ी हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद कप्तान बन सकते हैं. श्रीसंत ने कहा कि केएल राहुल के पास वो सबकुछ है जो एक खिलाड़ी को कप्तान बनने के लिए चाहिए होता है. श्रीसंत बोले, 'केएल राहुल तीनों फॉर्म में बहुत अच्छा खेलते हैं. वो जिम्मेदारी निभाते हैं, चाहे वो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राहुल अपने नहीं टीम के बारे में सोचते हैं. वो विराट कोहली की ही तरह मेहनत करते हैं'

    क्या बदली है टीम की संस्कृति
    हाल ही में युवराज सिंह ने कहा था कि टीम इंडिया की संस्कृति बदल चुकी है. अब जूनियर खिलाड़ी सीनियरों की वैसी इज्जत नहीं करते जैसे पहले होती थी. इस मुद्दे पर हेलो लाइव पर पत्रकार विमल कुमार ने एस श्रीसंत से उनकी राय पूछी. जिस पर श्रीसंत (S Sreesanth) बोले, 'पहले और अब में फर्क है. अब खिलाड़ियों के पास ज्यादा मौके हैं जैसे कि आईपीएल. ऐसा पहले नहीं था. अगर मैं अभी के खिलाड़ियों के मुताबिक सोचूं तो वो सही हैं. अभी मैं केरल रणजी टीम के साथ जुड़ा हूं और मुझे वहां बहुत इज्जत मिलती है. '

    विराट की आक्रमकता पर बोले श्रीसंत
    विराट कोहली की आक्रमकता को श्रीसंत ने बिलकुल सही बताया. उन्होंने कहा कि विराट कोहली की सोच बिलकुल सही है. श्रीसंत बोले, 'सचिन और विराट कोहली की तुलना नहीं हो सकती. दोनों अलग तरह से सोचते हैं, दोनों का अपना स्टाइल है. विराट कोहली क्रिकेट के किंग हैं और सचिन क्रिकेट के भगवान.'

    श्रीसंत ने ये भी कहा कि मौजूदा दौर में तिहरा शतक ठोकने का दम विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के अंदर हैं. साथ ही उन्होंने बेन स्टोक्स को भी तिहरा शतक ठोकने का दावेदार बताया.

    बुमराह और शमी कर रहे हैं बेहतरीन प्रदर्शन
    एस श्रीसंत ने टीम इंडिया की गेंदबाजी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ये दोनों ही लगातार खतरनाक होते जा रहे हैं. यही वजह है कि श्रीसंत ने ये भी कहा कि मौजूदा दौर में टीम इंडिया को टेस्ट मैच में कोई नहीं हरा सकता. हालांकि भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड में 0-2 से सीरीज गंवाकर आई थी.

    लॉकडाउन में विराट कोहली ने ऐसे मनाया पत्नी अनुष्का शर्मा का जन्मदिन

    सनथ जयसूर्या: एक ऐसा गेंदबाज, जो रातों-रात बन गया ओपनर और फिर हुआ 'धमाका'

    Tags: S Sreesanth, Sports news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें