केएल राहुल टी20 विश्व कप में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं . (AP)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ओपनर केएल राहुल का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप में खामोश है. राहुल मौजूदा विश्व कप की तीन पारियों में लगातार फ्लॉप रहे. अब टीम में उनकी जगह हो लेकर सवाल उठने लगे हैं. सोशल मीडिया पर लोग केएल राहुल को खूब भला बुरा कह रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है तो केएल राहुल की जगज ऋषभ पंत को क्यों नहीं?
भारत ने मौजूदा टी20 विश्व कप में अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं. पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया जीत दर्ज करने में सफल रही लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसे हार नसीब हुई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में केएल राहुल ने 14 गेंदों पर 9 रन बनाए. पेसर लुंगी एंगिडी की गेंद पर एडेन मार्करम को कैच थमाकर राहुल पवेलियन लौट गए.
यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav Record: 26 मैच … 935 रन.. सूर्यकुमार यादव की बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के क्लब में धांसू एंट्री
केएल राहुल ने 3 पारियों में 22 रन बनाए हैं
पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल ने 8 गेंदों पर चार रन बनाए थे जबकि नीदरलैंड्स के खिलाफ 12 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए थे. ऐसा नहीं है कि राहुल टी20 विश्व कप में ही फ्लॉप हो रहे हों, बल्कि इससे पहले भी उनकी धीमी पारी खेलने को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. अब तो लोगों का सब्र भी जवाब दे चुका है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं.
लोगों ने संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की मांग की
सोशल मीडिया के ट्विटर पर एक यूजर ने टी20 विश्व कप का सबसे बड़ा फ्रॉड केएल राहुल को करार दिया. इसी तरह से कई और फैन भी हैं जिन्होंने उन्हें टीम से बाहर करने की मांग की है. एक यूजर ने संजू सैमसन की टीम इंडिया की जर्सी में बाउंड्री पर कैच लपकते हुए फोटो शेयर कर लिखा कि बताई केएल राहुल और संजू सैमसन में कौन अच्छा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, KL Rahul, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india