होम /न्यूज /खेल /IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले केएल राहुल ने लिया साईं बाबा का आशीर्वाद! देखें तस्वीर

IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले केएल राहुल ने लिया साईं बाबा का आशीर्वाद! देखें तस्वीर

केएल राहुल दर्शन करने साईं बाबा के मंदिर पहुंचे.  (AP)

केएल राहुल दर्शन करने साईं बाबा के मंदिर पहुंचे. (AP)

Ind vs Aus: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है. दोनों ही टीमें पहले टेस्ट के लिए नागपुर के मैदान पर भ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नागपुर टेस्ट से पहले मंदिर गए केएल राहुल
राहुल ने लिया साईं बाबा का आशीर्वाद

नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कुछ दिन पहले विराट कोहली नैनीताल गए थे, जहां उन्होंने नीम करोली बाबा का आशीर्वाद लिया. नागपुर टेस्ट से पहले केएल राहुल भी पवित्र स्थान के दर्शन करने निकले. उन्होंने टेस्ट मैच से पहले साईं बाबा के दर्शन किए.

ट्विटर पर एक फैन पेज द्वारा राहुल की तस्वीर शेयर की गई, जिसमें केएल राहुल नागपुर के एक मंदिर में साई बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे  हैं. बता दें कि उन्होंने हाल में ही बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से शादी रचाई. वह अपनी शादी के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे.

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने सीरीज को लेकर की भविष्यवाणी, ‘ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज जीत जाएगा यह कहना…

राहुल के हालिया प्रदर्शन की बात करे तो वह अपने फॉर्म से जूझते नजर आए हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 22, 23, 10 और 2 रन बना सके थे. इतना ही नहीं साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने के बाद से उन्होंने टेस्ट मैच में मात्र 3 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट मैचों में उनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 45 टेस्ट मैचों में अब तक 2604 रन बनाए हैं. उनका एवरेज इस दौरान 34.26 का रहा है. उनके नाम 7 शतक और 13 अर्धशतक हैं.

भारतीय मूल के 5 क्रिकेटर, जिन्होंने दूसरे देश के लिए खेला क्रिकेट, 3 ने कप्तानी भी की

केएल राहुल नहीं करेंगे विकेटकीपिंग
केएल राहुल टीम इंडिया के उप-कप्तान हैं. ऐसे में उनका खेलना तय माना जा रहा है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राहुल को पिछले 1 साल में कई चोटें लगी हैं. ऐसे में उनके लिए विकेटकीपिंग करना ठीक नहीं होगा. स्क्वॉड में ईशान किशन और केएस भरत के रूप में 2 विकेटकीपर हैं. ऐसे में यह टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करेगा कि वह किसे मौका देकर विकेटकीपिंग कराएंगे.

Tags: Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS, KL Rahul

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें