केएल राहुल एशिया कप-2022 में रोहित के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. (AFP)
नई दिल्ली. धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार केएल राहुल करीब एक साल बाद भारत के लिए टी20 मैच खेलेंगे. आगामी एशिया कप-2022 के लिए सोमवार को चुनी गई भारतीय टीम में केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है. अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. भारत का एशिया कप में 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला (India vs Pakistan) होना है. पूर्व कप्तान विराट कोहली की भी वापसी हुई है जिन्हें कुछ वक्त के लिए आराम दिया गया था.
30 साल के केएल राहुल टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और वह रोहित के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. राहुल ने अभी तक अपने करियर में सबसे ज्यादा मैच भारत के लिए इसी छोटे फॉर्मेट में खेले हैं. उन्होंने 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 1831 रन बनाए हैं जिनमें 2 शतक शामिल हैं. राहुल आखिरी बार मैदान पर टी20 मैच ही खेलते दिखे, जब वह आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी संभाल रहे थे.
इसे भी देखें, केएल राहुल आईपीएल के बाद एक भी मैच नहीं खेले, फिर भी टीम में मिली जगह, ये है वजह
राहुल अपना आखिरी मैच आईपीएल के दौरान मई में आरसीबी के खिलाफ खेले थे जिसमें उन्होंने 79 रन का योगदान दिया. वह आखिरी बार टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची के मैदान पर नजर आए थे. 19 नवंबर 2021 को उस मैच में बतौर ओपनर राहुल ने 49 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 65 रन बनाए थे. अब वह 9 महीने के बाद इस फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
कर्नाटक के इस बल्लेबाज को पहले चोट लगी. उन्हें ग्रोइन इंजरी के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी. फिर वह स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के लिए विदेश चले गए. जब लौटे तो फिटनेस टेस्ट से पहले ही उन्हें कोरोना वायरस ने जकड़ लिया. इसी के चलते वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाए.
राहुल ने अभी तक 43 टेस्ट और 42 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 7 शतक, 13 अर्धशतकों के दम पर 2547 जबकि वनडे में 5 शतक और 10 अर्धशतकों की बदौलत कुल 1634 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं, राहुल विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं और आईपीएल के अलावा कर्नाटक के लिए यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
.
Tags: Asia cup, IND vs PAK, India Vs Pakistan, KL Rahul