नई दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट(टी20, वन डे, टेस्ट) में कप्तानी करना अभी जल्दबाजी होगा और कोहली अभी केवल टेस्ट टीम की कप्तानी पर फोकस करें तो बेहतर होगा।
उन्होंने कहा कि 2019 विश्व कप अभी दूर है और कोहली को अभी टेस्ट कप्तानी पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहिए। गावस्कर की राय हालांकि भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से काफी अलग है। गांगुली का कहना था कि वे 2019 विश्व कप में धोनी को कप्तान के रूप में नहीं देखते हैं और विराट कोहली को जल्द ही वन डे टीम की कप्तानी भी संभाल लेनी चाहिए।
कोहली हाल ही में अपने जबरदस्त फॉर्म की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। आईपीएल 9 में वे बैक टू बैक दो शानदार शतक लगा चुके हैं। वह 80 के औसत और दो शतक और चार अर्धशतक की बदौलत 514 रन बना चुके हैं लेकिन आईपीएल में कमजोर गेंदबाजी के कारण रॉयल चैंलेजर्स बेंगलोर संघर्ष कर रही है। गावस्कर ने कहा कि गेंदबाजों ने रॉयल चैलैंजर्स के लिए मुसीबतें खड़ी की हैं।
गौरतलब है कि एम एस धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही ये अटकलें शुरू हो गई थी कि कोहली को तीनों फॉर्मेटों का कप्तान बनाया जाए या नहीं। कोहली के लगातार जबरदस्त प्रदर्शन और धोनी के औसत प्रदर्शन ने इस बात को और बल दिया है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ms dhoni, Saurav ganguly, Sunil gavaskar, Test cricket, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : May 12, 2016, 10:21 IST