कृष्णा कुमार ने पारी के छठे ओवर में 6 छक्के जड़ दिए. (PC - Fancode/Twitter)
नई दिल्ली. साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह के 6 छक्के शायद ही कोई क्रिकेट फैन भुला सकते हो. क्रिकेट जगत में ऐसा कम ही देखने को मिलता है. अब एक बार फिर एक युवा भारतीय बल्लेबाज ने ऐसा कर दिखाया है. कृष्णा पांडे नाम के इस प्लेयर ने पुदुचेरी टी10 टूर्नामेंट में यह कारनाम करके दिखाया है.
कृष्णा पांडे ने पुदुचेरी टी10 टूर्नामेंट में पेट्रिओट्स टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए यह कीर्तिमान बनाया. कृष्णा ने रॉयल्स टीम के तेज गेंदबाज नितेश ठाकुर के खिलाफ 6 गेंदो में 6 छक्के जड़ दिए. हालांकि कृष्णा की यह शानदार पारी भी उनकी टीम को हार से नहीं बचा सकी और 4 रन के मामूली अंतर से पेट्रिओट्स की यह टीम रॉयल्स के खिलाफ यह मैच हार गई.
6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣
He has done the unthinkable! #KrishnaPandey shows what’s possible with his heart-stirring hits!
Watch the Pondicherry T10 Highlights, exclusively on #FanCode 👉 https://t.co/GMKvSZqfrR pic.twitter.com/jfafcU8qRW
— FanCode (@FanCode) June 4, 2022
छठे ओवर जड़े 6 छक्के
पेट्रिओट्स टीम को 10 ओवर में 158 रन की जरूरत थी. एक समय में टीम का स्कोर 5 ओवर 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 41 रन था और अगली 30 गेंदों पर पेट्रिओट्स को 117 रनों की जरूरत थी. इसके बाद कृष्णा ने छठे ओवर में 6 छक्के जड़कर टीम की उम्मीदें जगा दीं.
436 का स्ट्राइक रेट
इससे पहले रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 157 का विशाल लक्ष्य 10 ओवर में पेट्रिओट्स को दिया. जवाब में पेट्रिओट्स की टीम 10 ओवर में 5 विकेट पर 153 रन ही बना सकी और 4 रन से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. कृष्णा ने 19 बॉल पर 83 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में कृष्णा ने कुल 12 छक्के जड़े. इस विस्फोटक पारी के दौरान कृष्णा का स्ट्राइक रेट 436.84 रहा.
इंटरनेशनल क्रिकेट में इन प्लेयर्स के नाम 6 छक्के जड़ने का रेकॉर्ड
बात करें इंटरनेशनल क्रिकेट की तो युवराज सिंह, हर्षल गिब्स और कीरोन पोलार्ड ने एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ने का रेकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. युवराज सिंह ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया था. उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर पिटाई की और एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे.
.
Tags: T10 League, Yuvraj singh