होम /न्यूज /खेल /क्रुणाल पंड्या कोविड-19 को हराकर लौटे घर, श्रीलंका में किए गए थे आइसोलेट

क्रुणाल पंड्या कोविड-19 को हराकर लौटे घर, श्रीलंका में किए गए थे आइसोलेट

कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या 
श्रीलंका के खिलाफ अंतिम दो टी20 में नहीं खेल पाए थे.  (AP)

कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या श्रीलंका के खिलाफ अंतिम दो टी20 में नहीं खेल पाए थे. (AP)

ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) श्रीलंका में जिस होटल में ठहरे थे, वहां से निकल गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, व ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) कोरोना वायरस महामारी से पूरी तरह उबर चुके हैं और श्रीलंका दौरे से घर लौट आए हैं. भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर पंड्या कोविड-19 की चपेट में आ गए थे और उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उनके साथ करीबी संपर्क में रहे कई अन्य क्रिकेटरों पर भी खतरे को देखते हुए सभी को क्वारंटीन कर दिया गया था. अब पंड्या इस वायरस को हराकर और पूरी तरह ठीक होने पर स्वदेश लौट चुके हैं.

    बीडीक्रिकटाइम की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रुणाल अब अपने घर लौटे हैं. वह भारतीय टीम के साथ स्वदेश नहीं लौटे थे क्योंकि उन्हें श्रीलंका में ही आइसोलेट किया गया था. यह घटना पहले टी20 मैच के बाद की है. भारत ने टी20 सीरीज का पहला मैच जीता था और श्रीलंकाई टीम को सीरीज में हराने के लिए काफी मजबूत नजर आ रहा था. हालांकि, ऐसा संभव नहीं हो पाया. कुणाल की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए अन्य कई खिलाड़ियों को भी आइसोलेट किया गया था.

    इसे भी पढ़ें शार्दुल-शमी ने बताया क्यों कोहली ने बेयरस्टो के खिलाफ लिया था रिव्यू

    भारतीय टीम ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया था. हालांकि इसके चलते ऐसी स्थिति पैदा हो गई, जहां भारत के पास केवल पांच फ्रंटलाइन बल्लेबाज बचे थे. बाद में भारत को टी20 सीरीज के अंतिम दोनों मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी. इस बीच यह भी रिपोर्ट आई थी कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कृष्णप्पा गौतम की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी. बाद में उन दोनों को भी श्रीलंका में ही आइसोलेशन में रखा गया था. इन दोनों के अलावा पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या भी आइसोलेशन में थे.

    युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम अब भी श्रीलंका में हैं और आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑलराउंडर क्रुणाल जिस होटल में ठहरे थे, वहां से निकल गए हैं. बताया गया है कि वह बुधवार सुबह माउंट लाविनिया होटल से निकले और भारत के लिए फ्लाइट पकड़ने गए. चहल और गौतम की बात करें तो दोनों खिलाड़ियों का गुरुवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट होना है. यदि उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव रहती है तो ही उन्हें भारत लौटने की अनुमति दी जाएगी.

    Tags: Cricket news, Hardik Pandya, IND vs SL, Krunal pandya, Krunal Pandya Corona Positive, Yuzvendra Chahal

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें