नई दिल्ली: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता टेस्ट (Kolkata Test) के दौरान ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के कवर के रूप में शामिल किया गया था. बाद में टेस्ट सीरीज जीतने पर विराट कोहली (Virat kogli) ने ट्रॉफी भरत को सौंप दी थी. पिछले कुछ सालों में यह परंपरा रही है कि युवा खिलाड़ी को ही ट्रॉफी दी जाती है. लेकिन भरत ट्रॉफी थामकर काफी खुश हुए. इस दौरान टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर्स ने भी भरत की हौसलाअफजाई की. जब कोहली ने भरत को ट्रॉफी दी तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस युवा खिलाड़ी से उस पल का लुत्फ उठाने को कहा. भरत ने विराट कोहली के बारे में अंग्रेजी अखबार एशियन एज को बताया, 'विराट भैया ने कहा कि यह टीम में तुम्हारा स्वागत करने का एक छोटा सा प्रयास है. मौज करो.'
'रोहित भैया ने उस पल का लुत्फ उठाने को कहा'
26 साल के भरत ने आगे बताया, 'फिर रोहित भैया आए जो मेरे पास ही खड़े थे. उन्होंने मुझसे उस पल का लुत्फ उठाने को कहा. उन्होंने कहा कि यह तुम्हारे आनंद लेने और इस पल को जीने का समय है. मैं नर्वस था लेकिन जिस तरह से उनका व्यवहार था उससे काफी अच्छा लगा.'

केएस भरत 26 साल के हैं और काफी समय से इंडिया ए टीम के सदस्य हैं.
बता दें कि ऋषभ पंत दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया में शामिल थे लेकिन उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिया था. ऐसे में किसी भी बुरे हालात को देखते हुए भरत को रिजर्व विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया.
इंडिया ए में लगातार खेल रहे हैं भरत
केएस भरत इंडिया ए के लिए नियमित रूप से खेलते हैं. साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. आंध्र प्रदेश के लिए उन्होंने 69 फर्स्ट क्लास मैचों में 8 शतकों व 20 अर्धशतकों की मदद से 3909 रन बनाए हैं. वे एक ट्रिपल सेंचुरी भी बना चुके हैं. हालांकि अभी तक उन्हें टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.
भरत की कीपिंग स्किल्स परखना चाहता था टीम मैनेजमेंट
अभी साहा के बाद पंत टेस्ट फॉर्मेट में भारत के दूसरी प्राथमिकता के विकेटकीपर हैं. लेकिन भरत को कवर के रूप में शामिल किए जाने के बाद पंत की जगह खतरे में पड़ती दिख रही है. जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड दौरे से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट भरत की कीपिंग स्किल्स को करीब से देखना चाहता था. इसलिए उन्हें कवर के तौर पर चुना गया. साहा और भरत दोनों इस साल इंडिया ए के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर साथ खेले थे. इस बारे में भरत ने बताया था कि उन्होंने अपने सीनियर से काफी सीखा था. साहा ने उनके साथ छोटे भाई की तरह बर्ताव किया.
राजस्थान रॉयल्स ने इस विदेशी बॉलर को बुलाया, जॉनसन की तरह करता है बॉलिंग
डेविड वॉर्नर की ये 5 तस्वीरें देखकर बैठ जाएगा पाकिस्तानी फैंस का दिलब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Indian Cricket Team, Ks bharat, Sports news, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 30, 2019, 17:53 IST