कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिालफ गेंद और बल्ले से किया शानदार प्रदर्शन. (Indian cricket team instagram)
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच चल रहे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजों ने मेजबान टीम को परेशान किया. उसके बाद टीम इंडिया की आक्रामक गेंदबाजी ने मेजबान टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. 404 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 150 रनों पर सिमट गई. गेंदबाजी में टीम के चाइनामैंन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपना अहम योगदान दिया. उन्होंने अपनी फिरकी में कुल 5 बल्लेबाजों को फंसाया.
इस मुकाबले में पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज की आग उगलती गेंदो के सामने पस्त दिखे. उन्होंने मेजबान टीम के तीन बल्लेबाजों को चलता किया. उसके बाद गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव ने 22 महीनों बाद वापसी की और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने पांच विकेट के अलावा बल्लेबाजी में भी टीम के लिए अपना योगदान दिया. कुलदीप ने 40 रनों की अहम पारी खेली. इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले के बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं.
कुलदीप बांग्लादेश के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ भारतीय स्पिनर
कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए. इससे पहले अश्विन और कुंबले ने इस टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. अश्विन ने इस टीम के खिलाफ 2015 में 87 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे जबकि कुंबले ने 4/55 का आंकड़ा दर्ज किया था. अब देखना होगा की चाइनामैन गेंदबाज दूसरी पारी में कितने बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाते हैं.
‘नाच न आवे आंगन टेड़ा’…पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर को नहीं समझ आई अंग्रेजी तो हो गई नफरत
तीसरी बार झटके पांच विकेट
कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में 22 महीनों बाद वापसी की है. इससे पहले उन्होंने फरवरी 2021 में रेड बॉल क्रिकेट खेला था. उन्होंने अपने अभी तक के करियर में तीसरी बार पांच विकेट हासिल किए हैं. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ यह कारनामा किया है.
.
Tags: Anil Kumble, India vs Bangladesh, Kuldeep Yadav, Test cricket