RCB vs KXIP: पंजाब की बैंगलोर पर बड़ी जीत, 109 रन पर ढेर किया, 97 रनों से जीता मैच
22:51 (IST)
RCB vs KXIP: आरसीबी का 8वां विकेट गिर गया है. सुंदर ने बिश्नोई की पहली गेंद पर छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद पर वो कैच दे बैठे. सुंदर ने 30 रन बनाए. बिश्नोई ने 3 विकेट झटक लिये हैं
22:46 (IST)
RCB vs KXIP: उमेश यादव भी आउट. बिना खाता खोले निपट गए. रवि बिश्नोई की गुगली पर छक्का लगाने की कोशिश, खेल खत्म. बिश्नोई ने फिंच के बाद उमेश को भी बोल्ड किया.
22:43 (IST)
RCB vs KXIP:मैक्सवेल अटैक पर और सफलता. पहली पांच गेंदों पर तीन रन खर्च किये और आखिरी गेंद पर विकेट. शिवम दुबे को बोल्ड किया. दुबे जी 12 गेंदों पर 12 रन ही बना सके.
22:38 (IST)
RCB vs KXIP:नीशम की तीसरी गेंद पर शिवम दुबे ने छक्का लगाया. शॉर्ट गेंद थी और शिवम दुबे का जबर्दस्त पुल शॉट. ओवर में कुल 10 रन बने.
22:29 (IST)
RCB vs KXIP:- शमी की पहली गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने चौका लगाया. पहली गेंद पर चौका लगने के बावजूद महज 7 रन दिये.
22:26 (IST)
RCB vs KXIP: जिम्मी नीशम को अटैक पर लगाया गया, महज 3 रन दिये इस गेंदबाज ने. शानदार शुरुआत
22:21 (IST)
RCB vs KXIP: नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर मुरगन अश्विन ने किंग्स इलेवन पंजाब को बड़ी सफलता दिलाई. खतरनाक दिख रहे एबी डिविलियर्स को उन्होंने पवेलियन लौटा दिया. 18 गेंदों में 28 रन बनाकर वह पवेलियन लौटे. आरसीबी के लिए यहां से जीत काफी मुश्किल लग रही है.
22:16 (IST)
RCB vs KXIP: रवि बिश्नोई ने आरसीबी को चौथा झटका दिया. फिंच को उन्होंने बोल्ड किया जो आरसीबी की बड़ी उम्मीद थे. फिंच 21 गेंदों में 20 रन बनाए और वापस लौट गए.
22:09 (IST)
RCB vs KXIP Live Score: सातवां ओवर लेकर आए मुरुगन अश्विन और उनके ओवर की शुरुआत एरोन फिंच ने चौके के साथ की. हालांकि इसके बाद ओवर में कोई बड़ा शॉट नहीं लगा. कुल मिलाकर इस ओवर में आठ रन आए
नई दिल्ली. किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग के छठे मैच में गुरुवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 97 रन से हराया. किंग्स इलेवन ने कप्तान केएल राहुल के नाबाद 132 रन की मदद से तीन विकेट पर 206 रन बनाये. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स की टीम 17 ओवर में 109 रन पर आउट हो गयी. बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली महज 1 रन बना सके. फिंच ने 20 रन बनाए. फिलिपी तो खाता नहीं खोल सके. डिविलियर्स ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वो 28 रनों पर निपट गए. शिवम दुबे 12 रन ही बना पाए. इसके बाद उमेश यादव भी खाता नहीं खोल पाए. किंग्स इलेवन पंजाब के स्पिनर्स रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन और मैक्सवेल ने अच्छी गेंदबाजी की. वहीं मोहम्मद शमी ने भी काफी प्रभावित किया है.
केएल राहुल के ताबड़तोड़ शतक के दम पर केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 206 रनों का विशाल स्कोर बनाया. केएल राहुल ने महज 69 गेंदों में 132 रनों की पारी खेली. केएल राहुल के अलावा मयंक अग्रवाल ने 26 और निकोलस पूरन ने 17 रन बनाए. छह ओवर में 50 रन बनाने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने आखिर के चार ओवर में 74 रन जोड़कर आरसीबी को 207 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. आरसीबी की ओर से शिवम दुबे ने दो विकेट लिए और युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया.