होम /न्यूज /खेल /IPL 2023: केएल राहुल की जीत के बाद भी बढ़ी टेंशन, दो आतिशी बैटर्स ने फंसाया पेच, अब किसे मिलेगा मौका?

IPL 2023: केएल राहुल की जीत के बाद भी बढ़ी टेंशन, दो आतिशी बैटर्स ने फंसाया पेच, अब किसे मिलेगा मौका?

काइल मेयर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली आतिशी पारी. (LSG TWITTER)

काइल मेयर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली आतिशी पारी. (LSG TWITTER)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल के सीजन का आगाज जीत के साथ किया है. केएल राहुल की टीम ने दिल्ली को 50 रन से शिकस्त दी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली को 51 रन से मात दी.
काइल मेयर्स ने डेब्यू मैच में खेली आतिशी पारी.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आगाज अभी तक तीन टीमों ने जीत के साथ किया है. इसमें गुजरात टाइटंस (GT), पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के नाम शामिल हैं. 1 अप्रैल को लखनऊ की टीम ने दिल्ली को 51 रन से करारी शिकस्त दी. इसके बावजूद टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की टेंशन बढ़ गई है. दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद ही दो आतिशी बैटर्स ने पेंच फंसा दिया है. हम बात कर रहे हैं काइल मेयर्स (Kyle Meyars) और क्विंटन डिकॉक (Quinton De Cock) की.

लखनऊ के सलामी बैटर क्विंटन डिकॉक पहले मैच में उपस्थित रहे. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना योगदान दे रहे हैं. हालांकि, वह जल्द ही लखनऊ के खेमें में जुडे़ंगे. दिल्ली के खिलाफ डिकॉक की अनुपस्थिति में काइल मेयर्स को ओपनिंग करने का मौका मिला. इस खिलाड़ी ने मौके का फायदा उठाते हुए डेब्यू आईपीएल मैच में ही अपनी आतिशी पारी की छाप छोड़ी. 14 रन पर मेयर्स का एक कैच खलील अहमद के हाथों से छिटक गया. जिसके बाद मेयर्स ने छक्कों में डील करना शुरू कर दिया. उन्होंने 7 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 38 गेंद में 73 रन की आतिशी पारी खेली है.

डिकॉक के शतक ने फंसाया पेच

दिल्ली को भारी पड़ी 1 गलती, काइल मेयर्स ने उठाया फायदा, डेब्यू मैच में ही बजाया डंका, जड़े सिक्स पर सिक्स

एक तरफ आईपीएल में काइल मेयर्स ने डिकॉक की गैर मौजूदगी में आतिशी पारी से अपनी टीम को जीत दिलाने में भूमिका निभाई. वहीं, दूसरी तरफ डिकॉक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अपनी शतकीय पारी से राहुल की टेंशन बढ़ा दी है. स्टार बल्लेबाज ने महज 43 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया. उनकी इस पारी में 8 छक्के और 9 चौके शामिल रहे. अब देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल आने वाले मैचों में डिकॉक या मेयर्स में से किस बैटर को अपना पार्टनर बनाते हैं.

Tags: IPL, IPL 2023, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Quinton de Kock

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें