होम /न्यूज /खेल /LPL Live Streaming: 5 टीमें, 18 दिन... 24 मैच.. इस विदेशी T20 लीग में लगेगा सितारों का जमावड़ा, इंडिया में ऐसे देखें लाइव

LPL Live Streaming: 5 टीमें, 18 दिन... 24 मैच.. इस विदेशी T20 लीग में लगेगा सितारों का जमावड़ा, इंडिया में ऐसे देखें लाइव

लंका प्रीमियर लीग के तीसरे एडिशन का आयोजन 6 दिसंबर से श्रीलंका में हो रहा है. (SLC/Twitter)

लंका प्रीमियर लीग के तीसरे एडिशन का आयोजन 6 दिसंबर से श्रीलंका में हो रहा है. (SLC/Twitter)

Lanka Premier League Live Streaming: श्रीलंका की टी20 लीग के तीसरे एडिशन का आयोजन मंगलवार यानी 6 दिसंबर से होगा. उद्घाट ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

लंका प्रीमियर लीग के तीसरे एडिशन का आयोजन मंगलवार से हो रहा है
LPL 2022 का फाइनल मुकाबला 23 दिसंबर को प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा
लंका प्रीमियर लीग का पहला मैच जाफना किंग्स और गॉल ग्लेडिएटर्स के बीच होगा

नई दिल्ली. लंका प्रीमियर लीग (LPL) के तीसरे एडिशन का आयोजन मंगलवार (6 दिसंबर) से हो रहा है. इस टी20 टूर्नामेंट में दुनिया भर के क्रिकेट खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. 17 दिन में कुल 24 मुकाबले खेले जाएंगे. इस लीग में जाफना किंग्स, गॉल ग्लेडिएटर्स, कोलंबो स्टार्स, कैंडी फाल्कंस और दांबुला जॉयंट्स सहित कुल 5 टीमें चैंपियन बनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हुई नजर आएंगी.

राउंड रॉबिन स्टेज में कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर सहित फाइनल (23 दिसंबर) को खेला जाएगा. थिसारा परेरा (Thisara Perera) की कप्तानी वाली जाफना किंग्स और कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) की अगुआई वाली गॉल ग्लेडिएटर्स की टीम के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:Mbappe 35km/h: छोटी उम्र में बड़े कारनामे… पोलैंड के खिलाफ स्पीड से चौंकाया.. कौन हैं कीलियन एम्बाप्पे? पेले का रिकॉर्ड चकनाचूर

Ronaldo-Georgina Rodrigues: कौन हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना रॉड्रिग्स… जिन्होंने बिकिनी में फोटो शेयर कर मचाया हंगामा

टूर्नामेंट के मुकाबले श्रीलंका के तीन वेन्यू पर खेले जाएंगे. हंबनतोता का महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और कोलंबेा के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे.

  • लंका प्रीमियर लीग (2022) के मुकाबलों का भारत में टीवी पर किस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा?

    लंका प्रीमियर लीग के मुकाबलों को आप भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर देख सकते हैं.
  • लंका प्रीमियर लीग के मुकाबलों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग (Lanka Premier League Streaming) कहां देखें?

    लंका प्रीमियर लीग के मुकाबलों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव (Sony Liv) एप्प पर देख सकते हैं.
  • लंका प्रीमियर लीग के पहले दिन कितने मैच खेले जाएंगे?

    लंका प्रीमियर लीग के पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे.
  • लंका प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला कब और कितने बजे से खेला जाएगा?

    लंका प्रीमियर लीग का पहला मैच मंगलवार (6 दिसंबर) को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा.
  • लंका प्रीमियर लीग का दूसरा मैच कितने बजे से खेला जाएगा?

    कोलंबो स्टार्स और कैंडी फाल्कंस के बीच दूसरा मैच मंगलवार (6 दिसंबर) को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
  • Tags: Kusal Mendis, Lanka premier league, Thisara Perera, Wanindu Hasaranga

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें