लंका प्रीमियर लीग के तीसरे एडिशन का आयोजन 6 दिसंबर से श्रीलंका में हो रहा है. (SLC/Twitter)
नई दिल्ली. लंका प्रीमियर लीग (LPL) के तीसरे एडिशन का आयोजन मंगलवार (6 दिसंबर) से हो रहा है. इस टी20 टूर्नामेंट में दुनिया भर के क्रिकेट खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. 17 दिन में कुल 24 मुकाबले खेले जाएंगे. इस लीग में जाफना किंग्स, गॉल ग्लेडिएटर्स, कोलंबो स्टार्स, कैंडी फाल्कंस और दांबुला जॉयंट्स सहित कुल 5 टीमें चैंपियन बनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हुई नजर आएंगी.
राउंड रॉबिन स्टेज में कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर सहित फाइनल (23 दिसंबर) को खेला जाएगा. थिसारा परेरा (Thisara Perera) की कप्तानी वाली जाफना किंग्स और कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) की अगुआई वाली गॉल ग्लेडिएटर्स की टीम के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा.
टूर्नामेंट के मुकाबले श्रीलंका के तीन वेन्यू पर खेले जाएंगे. हंबनतोता का महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और कोलंबेा के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे.
.
Tags: Kusal Mendis, Lanka premier league, Thisara Perera, Wanindu Hasaranga