होम /न्यूज /खेल /Legends Cricket Trophy 2023: गाजियाबाद के नेहरू स्टेडियम में रैना-रैना की धूम, दर्शकों का छलका प्यार 

Legends Cricket Trophy 2023: गाजियाबाद के नेहरू स्टेडियम में रैना-रैना की धूम, दर्शकों का छलका प्यार 

X
गाज़ियाबाद

गाज़ियाबाद के नेहरू स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह 

Legends Cricket Trophy 2023: गाजियाबाद के वीवीआईपी जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया ग ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट : विशाल झा

    गाजियाबाद. क्रिकेट का नाम सुनते ही शरीर में करंट दौड़ जाता है. वहीं, जब आप अपने मनपसंद खिलाड़ी को अपने सामने खेलता देख पा रहे हों, तब तो वो किसी सपने के सच होना जैसा लगता है. इस समय गाजियाबाद के वीवीआईपी जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया की तरफ से लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया गया है. इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई बड़े खिलाड़ियों के साथ देश का गौरव बढ़ाने वाले क्रिकेटर भी हिस्सा ले रहे हैं. इन बड़े खिलाड़ियों को अपने जिले में रनों की बारिश करता देख गाजियाबाद वालों में खास उत्साह है.

    मैच देखने आए कुछ दर्शकों से News 18 local ने बात की. गाजियाबाद निवासी राहुल ने बताया कि सुरेश रैना को आज तक उन्होंने टीवी पर खेलते देखा था, लेकिन पहली बार सामने बैठकर उनकी बैटिंग को देखने का मौका मिला है. गाजियाबाद में ही सुरेश रैना भी रहते हैं, लेकिन कभी मिलना नहीं हो पाया.

    कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हुए शामिल
    लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में पुराने खिलाड़ियों को फिर से खेलता देखना एक अलग अनुभूति है. इस टूर्नामेंट का प्रसारण वैश्विक स्तर पर 30 से अधिक देशों में किया जा रहा है. टूर्नामेंट में 6 टीमें आपस में खेल रही हैं. ये टीमें चंडीगढ़ चैंप्स, नागपुर निंजास, पटना वॉरियर्स, विजाग टाइटंस, इंदौर नाइट्स और गुवाहाटी एवेंजर्स हैं. इस लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में वीरेंद्र सहवाग, निक कॉम्पटन, रिचर्ड लेवी, जयसूर्या, दिलशान, सुरेश रैना, हरभजन सिंह के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेल रहे हैं.

    गाजियाबाद से रैना का खास कनेक्शन
    क्रिकेटर सुरेश रैना का गाजियाबाद से खास कनेक्‍शन है. वह अपनी पत्नी प्रियंका और बच्चों के साथ गाजियाबाद में ही रहते हैं. उनका बंगला शहर के राजनगर में स्थित है. जानकारी के मुताबिक, रैना की बंगले की कीमत 18 करोड़ रुपये है. इसके अलावा दिल्ली और लखनऊ में भी उनके घर बने हुए हैं.

    Tags: Cricket news, Ghaziabad News, Harbhajan singh, Suresh raina, Virender sehwag

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें