नई दिल्ली. लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (Legends League Cricket) के उद्घाटन संस्करण के लिए पूरी तरह तैयार है. पहले संस्करण में केवल तीन टीमें भाग लेंगी. इंडिया महाराजा (India Maharajas), जिसमें देश के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. एशिया लायंस (Asia Team) दूसरी टीम है, जिसमें भारत को छोड़कर एशियाई महाद्वीप के संयुक्त दिग्गज शामिल हैं. तीसरी टीम वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) के साथ बनी है, जिसमें एशिया को छोड़कर दूसरे महाद्वीप के दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं.
टूर्नामेंट गुरुवार यानी 20 जनवरी से शुरू होकर नौ दिनों की अवधि तक चलेगा. हाल ही में आगामी संस्करण के लिए टीमों को नाम दिया गया था. सचिन तेंदुलकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे, जिससे प्रशंसकों में बड़ी निराशा है. हालांकि, इससे पहले सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज़ का हिस्सा थे, जिसमें भी कई दिग्गज शामिल थे. इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में फैन्स को भरपूर मनोरंजन मिलेगा.
ICC Rankings: टीम इंडिया का बुरा हाल, ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज जीतकर टॉप पर पहुंचा
युवराज सिंह ने पिछले महीने टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी की पुष्टि की थी. जबकि हाल ही में सेवानिवृत्त हरभजन सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है. सभी मैच ओमान क्रिकेट स्टेडियम में होंगे और यह दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खुशी की बात होगी. पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग निजी कारणों से लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में मोहम्मद कैफ गुरुवार से शुरू हो रहे टी20 टूर्नामेंट के पहले चरण में ‘इंडियन महाराजास’ की अगुआई करेंगे.
कपिल शर्मा ने पृथ्वी शॉ से पूछा- आपकी गर्लफ्रेंड हैं? जानिए क्या मिला जवाब- VIDEO
इंडियन महाराजास का सामना तीन टीम के टूर्नामेंट में मिसबाह उल हक की अगुआई वाली एशियाई लांयस से होगा. यह टूर्नामेंट 29 जनवरी को समाप्त होगा. तीसरी टीम ‘वर्ल्ड जायंट्स’ है, जिसकी अगुआई वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी करेंगे.
तारीख | टीमें | समय |
20 जनवरी, 2022 | इंडिया महाराजा बनाम एशिया लायंस | भारतीय समयानुसार रात 8 बजे |
21 जनवरी, 2022 | वर्ल्ड जायंट्स बनाम एशिया लायंस | भारतीय समयानुसार रात 8 बजे |
22 जनवरी, 2022 | वर्ल्ड जायंट्स बनाम इंडिया महाराजा | भारतीय समयानुसार रात 8 बजे |
24 जनवरी, 2022 | एशिया लायंस बनाम इंडिया महाराजा | भारतीय समयानुसार रात 8 बजे |
26 जनवरी, 2022 | इंडिया महाराजा बनाम वर्ल्ड जायंट्स | भारतीय समयानुसार रात 8 बजे |
27 जनवरी, 2022 | एशिया लायंस बनाम वर्ल्ड जायंट्स | भारतीय समयानुसार रात 8 बजे |
29 जनवरी, 2022 | फाइनल मुकाबला | भारतीय समयानुसार रात 8 बजे |
तीनों टीमें इस प्रकार हैं:
इंडिया महाराजा: वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगर, नयन मोंगिया और अमित भंडारी.
एशिया टीम: शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, कामरान अकमल, चमिंडा वास, रोमेश कालुविथाराना, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ, और उमर गुल, उमर गुल अफगान.
वर्ल्ड जायंट्स: डैरेन सैमी, डेनियल विटोरी, ब्रेट ली, जोंटी रोड्स, केविन पीटरसन, इमरान ताहिर, ओवैस शाह, हर्शल गिब्स, एल्बी मोर्कल, मोर्ने मोर्कल, कोरी एंडरसन, मोंटी पनेसर, ब्रैड हैडिन, केविन ओ ब्रायन और ब्रेंडन टेलर.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण विवरण हैं:
लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 चैनलों पर किया जाएगा. मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर पूरे भारत में उपलब्ध होगीय. सभी मैच रात 8 बजे भारतीय समयानुसार खेले जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Harbhajan singh, Shahid afridi, Shoaib Akhtar, Virender sehwag, Yuvraj singh
Char Dham: तीर्थों पर मौसम की नजर, माइनस में पहुंचा बद्रीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड का तापमान, ऐसे चल रही यात्रा
सुहाना खान बॉडीकॉन ड्रेस में लग रहीं खूबसूरत, ‘Archies’ गैंग संग बर्थडे सेलिब्रेशन की शेयर की इनसाइड PICS
कहीं अलग से नमक मांगना है बदतमीजी तो कहीं प्लेट में भोजन छोड़ना है जरूरी! विचित्र हैं खाने से जुड़े 8 नियम