इरफान पठान, वीरेंद्र सहवाग समेत कई दिग्गज इस लीग के दूसरे सीजन में खेलेंगे. (Instagram)
नई दिल्ली. संन्यास ले चुके क्रिकेटरों के लिए आयोजित की जाने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का दूसरा एडिशन अब ओमान के बजाय भारत में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के आयोजकों ने 23 जुलाई (शनिवार) को इसकी पुष्टि की. आयोजकों के मुताबिक, भारत में क्रिकेट फैंस की बड़ी संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
एलएलसी का दूसरा एडिशन 20 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें भारत के अलावा 9 अन्य देशों के अनुभवी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. हालांकि टूर्नामेंट के लिए मैदान अभी तय नहीं हुए हैं और जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
इसे भी देखें, शिखर धवन पोर्ट ऑफ स्पेन में टॉस हारने के बाद बोले- मैं भी बहुत कूल कैप्टन हूं
एलएलसी के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने इस बारे में कहा, ‘हमें भारत में सीजन आयोजित करने के लिए प्रशंसकों से लगातार अनुरोध मिल रहे हैं. हम लीजेंड्स लीग के दूसरे सीजन को भारत में कराने को लेकर उत्साहित हैं. हमारे यहां भारत में सबसे अधिक क्रिकेट प्रशंसक हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘पहले सीजन में भारत से सबसे ज्यादा दर्शक थे, उसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के बाद बाकी दुनिया का स्थान रहा. हम अपने दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों को बेहतर अनुभव देने की उम्मीद करते हैं. लाइव क्रिकेट देखने के उत्साह का मुकाबला नहीं किया जा सकता है.’
इस खेल के कई दिग्गज टूर्नामेंट के दूसरे एडिशन का हिस्सा होंगे. इनमें पूर्व धुरंधर ओपनर वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन, ऑयन मॉर्गन, इरफान पठान, यूसुफ पठान, महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और मोंटी पनेसर शामिल हैं. उनके अलावा हरभजन सिंह, बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा, दिनेश रामदीन और लेंडल सिमंस ने भी आगामी टी20 टूर्नामेंट के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में बताया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की कुछ खबरें थीं. हालांकि, पूर्व कप्तान ने साफ कर दिया था कि वह आगामी टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harbhajan singh, Hindi Cricket News, Irfan pathan, Muttiah Muralitharan, Shane Watson, Sourav Ganguly
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण