ऑलराउंडर लियाम प्लंकेट ने कुल 124 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया (PC:AP )
नई दिल्ली. इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम प्लंकेट (Liam Plunkett) अपना देश छोड़ रहे हैं और अब वह भारतीय खिलाड़ियों के साथ एक नई टीम के साथ अपने करियर की शुरुआत करेंगे. सीजन खत्म होते ही प्लंकेट सरे को अलविदा कह देंगे. वह इसके बाद मेजर क्रिकेट लीग के लिए अमेरिका चले जाएंगे. इस लीग में उन्मुक्त चंद सहित कई भारतीय खिलाड़ी भी नजर आएंगे. प्लंकेट की पत्नी इमेलेहा भी अमेरिकी है. 2019 में पहली बार वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लिश टीम का हिस्सा रहे प्लंकेट 2018 में यॉर्कशर से सरे चल गए थे और वह इस टीम के साथ करीब 3 साल रहे. उन्होंने कुल 124 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया और 201 विकेट लिए.
प्लंकेट के कहा कि सरे के हर एक शख्स का शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने पिछले 3 साल से मेरा सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि मैंने इंग्लैंड के साथ शानदार करियर का आनंद लिया और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुझे अमेरिका में खेल और कोचिंग दोनों में खेल को बढ़ावा देने में मदद करने के काबिल होने पर खुशी हो रही है.
IND VS ENG: इंग्लैंड की Playing 11 में होंगे 2 बदलाव , टीम इंडिया को भी मिली बड़ी खुशखबरी
कोच की भी भूमिका निभाएंगे प्लंकेट
प्लंकेट द फिलोडेल्फियंस में एक कोच की भूमिका भी निभाएंगे, जो माइनर लीग क्रिकेट के पूर्वी डिवीजन में एक टीम है. प्लंकेट अब भले ही अमेरिका का रुख कर रहे हैं, मगर वह स्थानीय खिलाड़ी के रूप में 2022 टी20 ब्लास्टक और द हंड्रेड लीग में हिस्सा लेने के योग्य हैं. द हंड्रेड लीग के इस सीजन में प्लंकेट द वेल्श फायर का हिस्सा थे.
कायरन पोलार्ड को पाक गेंदबाज ने भड़काया, फिर कप्तान ने 7 गेंद पर 30 रन बनाकर दिलाई शानदार जीत
The Independent को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कर दिया है कि वो इंटरनेशनल स्तर पर यूएस का प्रतिनिधित्व करने के लिए क्वालीफाइ करने के बारे में नहीं सोचेंगे. उन्होंने कहा कि यदि मैंने किया भी तो मैं अभी 36 साल का हूं और क्वालीफाई होने तक मैं 39 या 40 साल का हो जाऊंगा.
.
Tags: Cricket news, England cricket team
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा