लिटन दास को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बांग्लादेश का कप्तान बनाया गया है. (AFP)
नई दिल्ली. भारत के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट टीम को उस समय तगड़ा झटका लगा जब उसके कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) को चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा. टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश (IND vs BAN) पहुंच चुकी है. दोनों टीमों के बीच रविवार (4 दिसंबर) से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. वनडे से दो दिन पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. वनडे सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी अब ओपनर लिटन दास (Liton Das) संभालेंगे.
लिटन दास बांग्लादेश के 15वें वनडे कप्तान हैं
लिटन दास वनडे में बांग्लादेश के 15वें कप्तान बनाए गए हैं. अनुभवी ओपनर तमीम इकबाल ग्रोइन इंजरी की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. इससे पहले लिटन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल 2021 टी20 क्रिकेट में बांग्लादेश की कप्तानी की थी, जब टीम के नियमित कप्तान महमूदुल्लाह चोटिल हो गए थे.
‘लिटन दास में कप्तानी के गुण मौजूद हैं’
जब शाकिब अल हसन ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी उसके बाद लिटन दास को टेस्ट में उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई थी. ऐसे में उनके लिए लीडरशिप की भूमिका नई नहीं है. बीसीबी क्रिकेट संचालन के चेयरमैन जलाल यूनुस ने जारी बयान में कहा, ‘ लिटन हमारी टीम के एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपनी लीडरशिप क्वालिटी साबित की है. वह खेल की अच्छी समझ रखते हैं. चोट की वजह से तमीम को इस सीरीज से पहले खोना दुर्भाग्यपूर्ण है. उनकी कप्तानी में टीम ने पिछले कुछ सालों में शानदार क्रिकेट खेली है. इस फॉर्मेट में वह हमारे सबसे शानदार बल्लेबाज रहे हैं. उनकी कमी खलेगी.’
भारत के खिलाफ खेली थी विस्फोटक पारी
लिटन दास वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मुकाबले में धमाकेदार पारी खेली थी. उन्होंने महज 27 गेंदों पर 60 रन की विस्फोटक पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. 28 वर्षीय लिटन दास की गिनती आक्रामक बल्लेबालों में होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Liton Das, Tamim Iqbal, Team india