Highlights, India Vs WI: टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीता कटक वनडे, सीरीज पर 2-1 से कब्जा
Highlights, India Vs WI: टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीता कटक वनडे, सीरीज पर 2-1 से कब्जा
लाइव क्रिकेट स्कोर (Live Cricket Score), India vs west indies Live Match, 3rd ODI Match at Barabati International Stadium, Cuttack: सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं
भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार 10वीं बार वनडे सीरीज में मात दी
21:43 (IST)
ठाकुर ने 6 गेंद में नाबाद 17 रन बनाए. जडेजा ने नाबाद 39 रन बनाए
21:41 (IST)
भारत ने 8 गेंद पहले ही जीता मैच...जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने 16 गेंद में 30 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम को जीत दिलाई.
21:38 (IST)
टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीता कटक वनडे, सीरीज पर 2-1 से कब्जा
21:36 (IST)
49वां ओवर- कीमो पॉल की दूसरी गेंद पर चौका...जडेजा ने फाइन लेग पर चौका जमाया....अब 10 गेंद में 3 रन चाहिए
21:34 (IST)
48वां ओवर- कॉटरेल की तीसरी गेंद पर छक्का...शार्दुल ठाकुर का कमाल शॉट....64 मीटर का छक्का.
चौथी गेंद पर चौका...मिडविकेट पर चौका मारा...
ओवर में 15 रन आए.
2 ओवर में 7 रन चाहिए. शार्दुल और जडेजा के बीच 11 गेंद में 23 रनों की साझेदारी हो गई है
21:25 (IST)
शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए हैं...
पॉल की दूसरी गेंद पर चौका...शार्दुल ठाकुर ने कड़क शॉट मारा है. वो बल्लेबाजी कर सकते हैं. दिखा दिया है इस शॉट से...
पॉल के ओवर में 8 रन आए. 18 गेंद में 22 रन चाहिए भारत को
21:22 (IST)
47वें ओवर की पहली गेंद पर कीमो पॉल ने विराट कोहली को बोल्ड किया...भारत को बहुत बड़ा झटका...विराट 85 रन बनाकर आउट. कीमो पॉल 3 विकेट ले चुके हैं.
21:20 (IST)
46वां ओवर- कॉटरेल की दूसरी गेंद पर चौका. मिड ऑफ पर चौका...फ्रंट फुट पर जडेजा का जबर्दस्त शॉट
ओवर में कुल 8 रन आए. स्कोर 286/5, 24 गेंद में 30 रनों की जरूरत
21:15 (IST)
45वां ओवर- होल्डर आए हैं गेंदबाजी करने...पहली चार गेंदों में 3 रन आए. पांचवीं गेंद पर चौका...पुल शॉट मारा किसी फील्डर के पास मौका नहीं...38 गेंदों में 50 रन की साझेदारी हो चुकी है जडेजा और विराट की...जीत के लिए 30 गेंद में 38 रन चाहिए.
Cricket Score and Updates, Ind vs WI 3rd ODI
कटक (Cuttack) वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने 316 रनों का विशाल लक्ष्य 48.2 ओवर में हासिल किया. टीम इंडिया की जीत में कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए. केएल राहुल ने 77 और रोहित शर्मा ने 63 रनों की पारी खेली. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 39 और शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 17 रन बनाए. श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर सके 7 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पंत भी 7 रन बनाकर बोल्ड हुए. केदार जाधव ने 9 रन बनाए और वो कॉटरेल का शिकार बने. वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर, कॉटरेल और अल्जारी जोसफ ने 1-1 विकेट झटका है. वहीं कीमो पॉल ने दो विकेट अपने नाम किए. कटक में जीत के साथ भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया, वेस्टइंडीज की टीम ने भारत से लगातार 10वीं वनडे सीरीज गंवाई है.
इससे पहले निकोलस पूरन और कायरन पोलार्ड की धमाकेदार बल्लेबाजी ने भारतीय गेंदबाजों को बेबस बना दिया. पूरन ने 89 रन बनाए वहीं पोलार्ड 74 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज ने आखिरी 10 ओवर में 118 रन बनाए. इससे पहले भारत ने टॉस जीत वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, विंडीज के लिए एविन लुइस (21) , शे होप (42), रोस्टन चेज (38) और शिमरॉन हेटमायर (37) ने उपयोगी पारियां खेली. भारत की ओर से डेब्यू कर रहे नवदीप सैनी ने दो विकेट और मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया है, शार्दुल ने भी एक विकेट झटका.
भारत की प्लेइंग इलेवन- के एल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर