भारत ने 44 रन से जीता दूसरा वनडे
वेस्टइंडीज को 5 ओवर में चाहिए 45 रन, भारत को बस 1 विकेट की दूर
विंडीज टीम को 8वां झटका, अकील हुसैन को शार्दुल ने बनाया शिकार
वेस्टइंडीज को लगा 7वां झटका, फैबियन 13 रन बनाकर आउट
वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी 72 गेंदों पर 82 रन की जरूरत
वेस्टइंडीज को लगा 5वां झटका, शार्दुल ठाकुर ने मचाया कोहराम
India vs West Indies 2nd ODI at Ahmedabad Live Cricket Score and Updates: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को सीरीज के दूसरे वनडे में 44 रन से हरा दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में मेहमान टीम 46 ओवर में 193 रन बनाकर आउट हो गई. पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल का प्रदर्शन किया और 9 ओवर में मात्र 12 रन देकर 4 विकेट लिए. इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. उनके अलावा केएल राहुल ने 49 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज के नियमित कप्तान कायरन पोलार्ड की जगह शामिल किये गये ओडियन स्मिथ के अलावा अल्जारी जोसफ ने दो-दो जबकि केमार रोच, जेसन होल्डर, अकील हुसैन और फैबियन एलेन ने एक एक विकेट हासिल किए.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 6 विकेट से पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली थी. भारतीय टीम (ind vs wi 2nd odi live score) की नजर बुधवार को सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी. उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) भी दूसरे वनडे (india vs west indies live score 2nd odi) में वापसी करेंगे. अहमदाबाद में 9 फरवरी को दिन का तापमान 16 से 29 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. आसमान साफ रहने का अनुमान है. दिन में नमी 54 और रात में बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगी. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, नरेंद्र मोदी स्टेडियम की नई पिच स्लो होती जाएगी. रन बनान मुश्किल होता चला जाएगा. स्पिनर्स को यहां अच्छी मदद मिल सकती है.
ind vs wi 2nd odi playing 11
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन: शाई होप, ब्रेंडन किंग, डेरेन ब्रावो, शामराह ब्रुक्स, निकोल्स पूरन, जेसन होल्डर, ओडीन स्मिथ, फैबियन एलन, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच