श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले सभी भारतीय वैकेशन के मूड में है और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.
नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे का आखिरी मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में चोटिल दीपक चाहर की जगह नवदीप सैनी को लिया गया है. वे वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू कर रहे हैं. कटक वनडे को जीतने वाला सीरीज भी अपने नाम कर लेगा. दोनों टीमों अभी 1-1 से बराबर है. चेन्नई (Chennai) में खेला गया पहला मुकाबला वेस्टइंडीज (West Indies) ने आठ विकेट से अपने नाम किया था. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों को परेशान करते हुए शे होप (Shai Hope) और शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmayer) ने शतकीय पारी खेली थी. भारत ने इसके बाद विशाखापत्तनम वनडे (Vishakhapatnam) में जीत हासिल करके सीरीज हारने का खतरा टाल दिया. इस मुकाबले में भारत की ओर से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने हैट्रिक ली थी.
वेस्टइंडीज के पास भारत को उसके घर पर वनडे सीरीज हराने का बड़ा मुकाबला वहीं भारत अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगा. अब तक इस सीरीज में फ्लॉप रहने वाले विराट कोहली के पास खुद को साबित करने का मौका होगा. बाराबती स्टेडियम में कोहली ने तीन वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कुल 34 -तीन, 22, एक और आठ- रन बनाये हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Hotstar, India National Cricket Team, India vs west indies, Virat Kohli, West Indies National Cricket Team