सरफराज अहमद की वाइफ सैयदा खुशबख्त. (KhushSarfaraz/Twitter)
नई दिल्ली. बात हो रही है पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर सरफराज अहमद की. इनकी शरीक-ए-हयात हैं सैयदा खुशबख्त. सरफराज और सैयदा का प्यार पहली नजर में ही परवान चढ़ गया था. दोनों एक-दूसरे की मोहब्बत में गिरफ्तार जरूर थे पर 2 साल तक लब खामोश ही रहे. आखिर में सरफराज ने हिम्मत दिखाई नतीजतन, खुशबख्त उनकी खुशकिस्मती बन गईं.
इस लव स्टोरी की शुरुआत कुछ यूं हुई. सरफराज की खुशबख्त के भाई से दोस्ती थी. दोनों साथ में अंडर-12 क्रिकेट खेलते थे. खुशबख्त के वालिद अंपायर थे इसलिए सरफराज की उनसे भी जान पहचान थी. खुशबख्त के भाई ने क्रिकेट छोड़ी तो सरफराज से बातचीत भी कम हो गई. कुछ वक्त बीतने के बाद 2009 में दोनों की फिर मुलाकात हुई.
2010 में सरफराज अपने दोस्त के घर पहुंचे जहां पहली बार उन्होंने खुशबख्त को देखा. निगाहों का नशा ऐसा चढ़ा कि क्रिकेटर अपना दिल ही गंवा बैठा. बेचैन दिल को राहत देने के लिए घर आने-जाने का सिलसिला बढ़ गया. खुशबख्त सरफराज के इरादों से न सिर्फ वाकिफ थीं, बल्कि उनके लिए दिल में रजमांदी भी रखती थीं. हालांकि, घरवालों से कहने की हिम्मत किसी में ना थी. सरफराज ने जब रहा नहीं गया तो एक रोज उन्होंने अपनी मां के सामने दिल खोलकर रख दिया. फिर क्या था फौरन ही पैगाम भेजा गया. खुशबख्त और सरफराज का रिश्ता 2012 में तय हो गया. दोनों की शादी 2015 में हुई.
नशे की लत, गर्लफ्रेंड हुई प्रेग्नेंट, टूटी शादी, स्टार क्रिकेटर का करियर हुआ बर्बाद
शादी के बाद बदली किस्मत
खुशबख्त से रिश्ता जुड़ने के बाद सरफराज न सिर्फ पाकिस्तान टीम के कप्तान बने बल्कि 2017 में उनकी अगुआई में टीम ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती. खुशबख्त भी क्रिकेट की बेहद शौकीन हैं. सरफराज ने हाल ही में 4 साल के लंबे गैप के बाद पाकिस्तान टीम में जोरदार वापसी की है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 84 की औसत से 355 रन ठोके. इसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे. सरफराज प्लेयर ऑफ द मैच के साथ ही सीरीज भी चुने गए. पाकिस्तान टीम की कप्तानी में बदलाव होने की स्थिति में सरफराज टेस्ट टीम की अगुआई के लिए मजबूत दावेदार बनकर भी उभरे हैं.
.
Tags: Off The Field, Pakistan cricket, Pakistan cricket team, Sarfaraz Ahmed