LSG vs DC Highlights: पंत की गैर मौजूदगी में दिल्ली की हार, होम ग्राउंड पर लखनऊ का जलवा, जीत से किया आगाज

LSG vs DC Live Score And Updates: आईपीएल 2023 का तीसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस सीजन में दिल्ली ऋषभ पंत के बिना उतरी है. उनके स्थान पर डेविड वॉर्नर टीम की कमान संभाल रहे हैं. इस मैच में होम ग्राउंड पर लखनऊ का जलवा रहा. केएल राहुल एंड कंपनी ने दिल्ली को 51 रन से शिकस्त देकर सीजन का आगाज जीत के साथ किया है.

मैच समाप्त

लखनऊ vs दिल्ली मैच स्कोरकार्ड (t20)

मैच 3 t20, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, 1 April, 2023

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जॉयंट्स और डेविड वॉर्नर की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) की टीमें आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में आमने-सामने रहीं. यह मुकाबला लखनऊ सुपर जॉयंट्स के होम ग्राउंड ईकाना क्रिकेस्ट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बैटिंग करते हुए लखनऊ ने 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. काइय मेयर्स ने ताबड़तोड़ 73 रन की पारी खेली. 194 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली की बैटिंग फ्लॉप नजर आई. लखनऊ ने इस मैच को 51 रन से जीतकर इस सीजन की शुरुआत की है.

अधिक पढ़ें ...
01 Apr 2023 23:29 (IST)

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Live Score: लखनऊ ने 51 रन से जीता मुकाबला

लखनऊ की टीम ने 51 रन से इस दिल्ली को शिकस्त दी है. इससे पहले गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स ने भी अपने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है.

01 Apr 2023 23:04 (IST)

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Live Score: कप्तान ने छोड़ा टीम का साथ

डेविड वॉर्नर के अलावा कोई भी बैटर बड़ा स्कोर नहीं कर सका. वॉर्नर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन अब उन्होंने भी टीम का साथ छोड़ दिया है.

01 Apr 2023 23:00 (IST)

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Live Score: छठे विकेट के साथ लखनऊ की मुठ्ठी में मैच

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने छठे बल्लेबाज को खो दिया है. इसी के साथ लखनऊ की मुठ्ठी में मैच आ चुका है. जीत के लिए दिल्ली को 27 गेंद में 82 रन की दरकार है. डेविड वॉर्नर अर्धशतक के साथ क्रीज पर मौजूद हैं.

01 Apr 2023 22:49 (IST)

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Live Score: दिल्ली को 5वां झटका

रवि बिश्नोई ने दिल्ली कैपिटल्स को पांचवा झटका दिया है. 100 के अंदर लखनऊ ने पांच विकेट गिरा दिए हैं. दिल्ली जीत से अभी 100 रन पीछे है.

01 Apr 2023 22:36 (IST)

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Live Score: दिल्ली के रनों में आई मंदी

3 बैटर्स खोने के बाद दिल्ली के रनों में मंदी देखने को मिल रही है. हालांकि, डेविड वॉर्नर क्रीज पर जमे हुए हैं. जीत के लिए दिल्ली को 9 ओवर में 114 रन की दरकार है.

01 Apr 2023 22:14 (IST)

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Live Score: मार्क वुड ने दिल्ली को दिया तीसरा झटका

दिल्ली कैपिटल्स शुरुआती 4 ओवर तक अच्छी दिखाई दे रही थी. लेकिन मार्क वुड ने अपनी घातक गेंदबाजी से सरफराज को भी आउट कर दिया है. उन्होंने दिल्ली को तीन झटके दे दिए हैं. दिल्ली जीत से अभी 147 रन दूर है.

01 Apr 2023 21:59 (IST)

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Live Score: लखनऊ को लगातार दो झटके

लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने लगातार दो गेंदो पर दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. उन्होंने पहले पृथ्वी को आउट किया फिर मिचेल मार्श को पवेलियन भेज दिया है. दिल्ली का स्कोर 41/2 है.

01 Apr 2023 21:42 (IST)

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Live Score: पृथ्वी शॉ और वॉर्नर ने की दमदार शुरुआत

दिल्ली कैपिटल्स के सामने लखनऊ की टीम ने 194 रन का टारगेट रखा है. पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है. पहले ओवर में दोनों बैटर्स ने 7 रन बना लिए हैं.

01 Apr 2023 21:19 (IST)

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Live Score: लखनऊ ने दिल्ली को दिया 194 रन का लक्ष्य

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Live Score And Updates:  लखनऊ  सुपर जॉयंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 194 रन का लक्ष्य रखा है. सुपर जॉयंट्स की ओर से काइल मायर्स ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली. सुपर जॉयंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए. दिल्ली  के लिए खलील अहमद ने 2 विकेट चटकाए.

01 Apr 2023 21:05 (IST)

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Live Score: लखनऊ की आधी टीम पवेलियन में, पूरन 36 रन बनाकर आउट

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Live Score And Updates: लखनऊ   सुपर जॉयंट्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. निकोलस पूरन 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें खलील अहमद ने पृथ्वी शॉ के हाथों कैच कराया. सुपर जॉयंट्स ने 165 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवाया.

01 Apr 2023 20:55 (IST)

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Live Score: लखनऊ सुपर जॉयंट्स के 150 रन पूरे

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Live Score And Updates: लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 17 ओवर में 150 रन पूरे किए. निकोलस पूरन और क्रुणाल पंड्या की जोड़ी 17 गेंदों पर 33 रन की साझेदारी कर चुकी है. सुपर जॉयंट्स ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं.

01 Apr 2023 20:41 (IST)

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Live Score: स्टोइनिस 12 रन बनाकर आउट

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Live Score And Updates: लखनऊ सुपर जॉयंट्स को चौथा झटका मार्कस स्टोइनिस के रूप में लगा. खलील अहमद ने स्टोइनिस को 12 रन के निजी स्कोर पर विकेटीपर सरफराज अहमद के हाथों कैच कराया.

01 Apr 2023 20:37 (IST)

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Live Score: स्टोइनिस- क्रुणाल मोर्चे पर, लखनऊ का स्कोर

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Live Score And Updates:  लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं. मार्कस स्टोइनिस 12 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि क्रुणाल पंडया 5 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.

01 Apr 2023 20:29 (IST)

LSG vs DC Live Score: काइल मायर्स 73 रन बनाकर आउट

LSG vs DC Live Score And Updates: अक्षर पटेल ने काइल मायर्स को 73 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर लखनऊ सुपर जॉयंट्स को बड़ा झटका दिया. मायर्स सेट हो चुके थे. सुपर जॉयंट्स ने अपना तीसरा विकेट 100 रन के कुल स्कोर पर गंवाया.

01 Apr 2023 20:25 (IST)

LSG vs DC Live Score: दीपक हुडा आउट, लखनऊ का 11 ओवर में स्कोर 98/2

LSG vs DC Live Score And Updates:  लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने दीपक हुडा के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. हुडा को कुलदीप यादव ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच करया. हुडा 18 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए.

01 Apr 2023 20:17 (IST)

LSG vs DC Live Score: काइल मायर्स ने सिक्स से पूरा किया पचासा

LSG vs DC Live Score And Updates:  लखनऊ सुपर जॉयंट्स के ओपनर काइल मायर्स ने छक्के के जरिए अपना पचासा पूरा किया. उन्होंने 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ककर 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. मायर्स को 14 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था.

01 Apr 2023 20:10 (IST)

LSG vs DC Live Score: लखनऊ सुपर जॉयंट्स की फिफ्टी

LSG vs DC Live Score And Updates: लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने आठवें ओवर की पहली गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की. काइल मायर्स ने अक्षर पटेल की गेंद पर चौका जड़कर सुपर जॉयंट्स के स्कोर को 50 पर पहुंचाया. दीपक हुडा उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं.

01 Apr 2023 20:02 (IST)

LSG vs DC Live Score: मायर्स-हुडा की जोड़ी क्रीज पर, सुपर जॉयंट्स का 6 ओवर में स्कोर 30/1

LSG vs DC Live Score And Updates: लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने शुरुआती 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं. काइल मायर्स और दीपक हुडा की जोड़ी क्रीज पर जमी है. मायर्स 17 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि हुडा 5 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.

01 Apr 2023 19:54 (IST)

लखनऊ बनाम दिल्ली लाइव स्कोर: केएल राहुल आउट, लखनऊ का स्कोर 19/1

लखनऊ बनाम दिल्ली लाइव स्कोर अपडेट्स : लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने कप्तान केएल राहुल का विकेट सस्ते में गंवा दिया है. राहुल को 8 रन के निजी स्कोर पर चेतन सकारिया ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया. सुपर जॉयंट्स ने 19 के कुल स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया.

01 Apr 2023 19:46 (IST)

लखनऊ बनाम दिल्ली लाइव स्कोर: लखनऊ के ओपनर रन को तरसे, स्कोर 12/0

लखनऊ बनाम दिल्ली लाइव स्कोर अपडेट्स : दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज खलील अहमद और मुकेश कुमार इस समय बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. दोनों गेंदबाज विपक्षी टीम के ओपनर केएल राहुल और काइल मायर्स को खुलकर नहीं खेलने दे रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने शुरुआती 3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 12 रन बना लिए हैं.

अधिक पढ़ें

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रिली रुसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार.

लखनऊ सुपर जॉयंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई और आवेश खान.

आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में अभी तक दो बार आमने सामने हुई हैं. दोनों मौकों पर लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने बाजी मारी है. दिल्ली को ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श से ज्यादा उम्मीदें होंगी जिन्होंने हाल में भारत दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में धमाकेदार बैटिंग की थी. उन्होंने इस सीरीज में कुल 12 छक्के जड़े थे. पृथ्वी शॉ को लेकर टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग पहले ही भविष्यवाणी कर चुके हैं कि यह ओपनर इस बार अलग फॉर्म में दिखाई देगा.

चोटिल ऋषभ पंत की जगह सरफराज खान विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं. यश ढुल के रूप में टीम के पास बेहतरी युवा बैटर है. अक्षर पटेल भी इस समय दमदार फॉर्म में हैं. गेंदबाजी की बात करें तो एनरिच नॉर्किया और मुस्ताफिजुर रहमान पहले मैच में उपब्ध नहीं होंगे. दूसरी ओर लखनऊ को ओपनर क्विंटन डिकॉक की गैरमौजूदगी खेलेगी. डिकॉक बाद में टीम से जुड़ेंगे. पेसर आवेश खान और जयदेव उनादकट पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें