इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को बर्खास्त किया गया. (Screengrab)
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (IND v NZ) के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस पिच पर 100 रन बनाने के लाले पड़ गए. टीम इंडिया ने 99 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जैसे-तैसे मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी. पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. मैच के बाद पिच को लेकर जमकर हंगामा हुआ. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के सूत्रों के मुताबिक पिच क्यूरेटर को बर्खास्त कर दिया गया है. भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
टीम इंडिया ने न्यूजीलैैंड से दूसरा टी20 मैच 6 विकेट से जीता. लखनऊ में खेले गए इस मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इसे सदमा देने वाला विकेट करार दिया था. इस विकेट पर 39.5 ओवर में कुल 200 रन बने. हार्दिक पंड्या ने रांची के जेएससीए स्टेडियम की पिच को लेकर भी नाखुशी जताई थी. पंड्या ने कहा था कि दोनों मैचों में विकेट टी20 मैच के लायक नहीं था. सूत्रों के मुताबिक क्यूरेटर को हटा दिया गया है और उनकी जगह संजीव कुमार अग्रवाल लेंगे जो काफी अनुभवी क्यूरेटर हैं.
गिल या ईशान…किसकी जगह मिलना चाहिए पृथ्वी शॉ को मौका, दिग्गज ने बता दिया नाम
कम समय में तैयार किया गया था नया विकेट
सूत्रों के मुताबिक, इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर ने इस मुकाबले के लिए काली मिट्टी वाली दो पिचें तैयार की थी. हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आखिरी समय पर क्यूरेटर से लाल मिट्टी वाली नया पिच तैयार करने को कहा था. कम समय में नए पिच को सही तरीके से तैयार नहीं किया जा सका. टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी पिच की जमकर आलोचना की थी. म्हाम्ब्रे ने कहा था कि इसके बारे में पिच क्यूरेटर से ही पूछना चाहिए.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 मैच बुधवार (1 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. कीवी टीम ने रांची टी20 मैच 21 रन से जीता था जबकि भारत ने दूसरा टी20 मैच 6 विकेट से अपने नाम किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Hardik Pandya, IND vs NZ, India vs new zealand
विराट ने कभी नहीं मांगा 18 नंबर, पिता की मौत, टीम इंडिया में डेब्यू, कोहली छोड़ नहीं पाए इस नंबर का साथ
Andha Yug Play: सारे पहिये हैं उतर गये जिससे वह निकम्मी धुरी तुम हो, क्या तुम हो प्रभु?
UPSC Story : इसरो में साइंटिस्ट समेत 6 जॉब ऑफर ठुकराए, पहले प्रयास में बनीं IPS, डॉ. कलाम के पत्र ने दी प्रेरणा