ल्यूक पोमर्सबैच की डेब्यू की कहानी बेहत दिलचस्प है. (BCCI IPL)
नई दिल्ली: वैसे तो दुनिया भर में क्रिकेट के करोड़ों फैंस हैं. कई फैंस तो क्रिकेट में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं. लेकिन यह हर किसी के बस की बात नहीं होती. लेकिन क्या हो जब आपको अचानक से इंटरनेशनल डेब्यू करवा दिया जाए. आज हम आपको एक ऐसी रियल लाइफ की घटना बताएंगे जब एक सख्श को यह भी नहीं पता था का वह आज डेब्यू करने वाला है. कंगारुओं ने उन्हें स्टैंड से उठाकर डेब्यू करवा दिया था.
दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया गई थी. वनडे सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच टी20 मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में ल्यूक पोमरसबैकच भी मैच देखने पहुंचे थे. उस समय कप्तान माइकल क्लार्क थे. टॉस से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग ने खुद को अनफिट बता दिया. जिस कारण आस्ट्रेलियाई खेमा सोच में पड़ गया.
Ipl 2023 में नहीं दिखेगा इन 9 खिलाड़ियों का जलवा, लिस्ट में 3 भारतीय भी शामिल, दूसरा नाम है शॉकिंग
इस दौरान मैनेजमेंट को पता चला कि घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पोमरस्बैच भी मैच देखने मैदान पहुंचे हैं. इस दौरान उन्हें बुलाया गया. वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मैदान में पहुंचे थे. पहले तो पोमरस्बैच को यह सब मजाक लग रहा था, लेकिन यह बात सच निकली. वह डेब्यू करने को तैयार हो गए. उन्होंने अपनी साथी खिलाड़ी की ही बैट ली और बैटिंग करने चल दिए. उस मुकाबले में उन्हें छठे नंबर पर बैटिंग मिली. लेकिन वह 15 रन ही बना सके. उन्होंने 7 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्का लगाया था. इसके बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में कभी मौका नहीं मिला.
जब MMS लीक का शिकार हुई WWE की खूबसूरत Diva, टूट गई थी शादी, निराश होकर ले लिया संन्यास
आईपीएल में भी खेले थे बैच
ल्यूक पोमरस्बैच आईपीएल में भी खेले थे. उन्होंने आईपीएल में कुल 17 मैच खेलें. इस दौरान उन्होंने कुल 302 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 79 का रहा और औसत 27 के आसपास का. इतने मैचों में उन्होंने 25 चौके और 13 चौके मारे थे.
.
Tags: Australian Cricket Team, Australian cricketer, IPL
कंगना रनौत ने फिर काटा बवाल! रणबीर कपूर को बताया ड्रग एडिक्ट और वुमेनाइजर, बोलीं- 'अब भगवान राम बनना चाहता है'
2013 से 2017 तक... सिर्फ ये 5 फिल्म हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा
9 साल और 7 सुपर फ्लॉप फिल्में, लाखों की कार, करोड़ों के घर की हैं मालकिन, जानें कितना कमाती हैं ये एक्ट्रेस