महेला जयवर्धने को मुंबई इंडियंस ग्रुप में नई जिम्मेदारी दी गई है. (AP)
नई दिल्ली: श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) द हंड्रेड टूर्नामेंट में साउदर्न ब्रेव टीम के हेड कोच हैं. जयवर्धने की कोचिंग में टीम ने 2021 में ट्रॉफी जीती थी. वही साल 2022 के टूर्नामेंट में साउदर्न ब्रेव आठ मैचों में तीन जीत के साथ आठवें स्थान पर रही. एक रिपोर्ट के अनुसार जयवर्धने अब इस टूर्नामेंट में कोच की भूमिका छोड़ रहे हैं.
Espncric Info की रिपोर्ट के अनुसार,जयवर्धने ने अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन वह कोच की भूमिका को छोड़ने को लेकर टीम मैनेजमेंट से बात कर चुके हैं. इसका कारण उनके मुंबई इंडियंस के साथ बढ़ी जिम्मेदारियों को माना जा रहा है.
जयवर्धने 2017 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं. अपने कार्यकाल में वह टीम को 3 खिताब दिलाने में कामयाब रहे हैं. उनकी इस उपलब्धि के कारण उन्हें मुंबई सेटअप के लिए आईपीएल से बाहर प्रोमोट किया गया है. ILT20 में एमआई अमीरात और SA20 में MI केप टाउन मुंबई इंडियंस से जुड़ी फ्रेंचाइजी है.
VIDEO: शिखर धवन के बर्थडे को टीम इंडिया ने बनाया स्पेशल… ताली बजाते नजर आए हेड कोच राहुल द्रविड़
जयवर्धने को मुंबई से जुड़ी विश्व भर की सभी फ्रेंचाइजी का हेड नियुक्त किया गया है. वह तीनों टीमों में कोचिंग का संचालन करेंगे. उनके इस खास प्रमोशन के बाद आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में कोच की भूमिका साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मार्क बाउचर को दी गई है.
बाउचर ने मुंबई इंडियंस का हेड कोच बनने के बाद कहा,” मुंबई इंडियंस के हेड कोच के रूप में नियुक्त होना सम्मान की बात है. यह विशेषाधिकार है. एक फ्रेंचाइजी के रूप में उन्होंने अपने आप को सफल फेंचाइजी के रूप में स्थापित किया है. मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं. यह खिलाड़ियों की एक बेहतरीन यूनिट है’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL, Mahela Jayawardene, Mark Boucher, Mumbai indians