श्रीलंका को मिल गया है मलिंगा जैसा मैच विजेता खिलाड़ी. (Wanindu Hasaranga Instagram)
नई दिल्ली. श्रीलंका के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के विश्व क्रिकेट में उदय से काफी प्रभावित है और उन्हें लगता है कि वह लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की तरह आगे बढ़ रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलने वाले हसरंगा ने पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए टी20 विश्वकप में सर्वाधिक 16 विकेट लेकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. इसके बाद उन्होंने एशिया कप की जीत में बल्ले और गेंद से अहम भूमिका निभाई. इससे वह ऑलराउंडरों की रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गए.
जयवर्धने ने आईसीसी की समीक्षा में कहा, ‘जिस तरह से उसका उदय हुआ वह काफी हद तक लसिथ (मलिंगा) जैसा है. वह भी दक्षिण श्रीलंका का है और उसका व्यवहार भी मलिंगा जैसा है.’ उन्होंने कहा, ‘हसरंगा की क्रिकेट में प्रगति भी बहुत हद तक वैसी ही है जैसे कि लसिथ मलिंगा की थी. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि जब वे मैदान पर पहुंचते हैं तो मलिंगा की तरह प्रतिस्पर्धी बन जाते हैं. मुझे उनकी यह चीज बहुत अच्छी लगती है.’
हसरंगा ने एशिया कप में नौ विकेट लिए और 66 रन बनाए तथा उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल (36 रन और 27 रन देकर तीन विकेट) में भी अहम भूमिका निभाई थी. जयवर्धने ने कहा, ‘पिछले 12 महीनों में उसने दिखाया कि वह कितना परिपक्व है केवल गेंदबाज के रूप में ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के रूप में भी. मुश्किल परिस्थितियों में उसने वास्तव में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lasith malinga, Mahela Jayawardene, Sri lanka, Wanindu Hasaranga
लखनऊ में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी! सूर्य, पंड्या, किशन ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब, मैच शुरू होने से पहले जान लें सबकुछ
3 लोगों से मिला धोखा, 1 के लिए तो 10 साल तक करती रहीं इंतजार; फिर भी तब्बू ने नहीं रचाई शादी
6 लाख में इससे अच्छी SUV नहीं मिल सकती, यकीन न हो तो, देख लीजिए तस्वीरें, आप भी कहेंगे क्या चीज है!