भारत और अफगानिस्तान के मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 28 रन बनाए. जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना भी की जा रही है. भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए.
इसके बाद जब टीम इंडिया गेंदबाजी करने उतरी तो धोनी भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बाल-बाल बच गए. दरअसल, यह अफगानिस्तान की पारी का दूसरा ही ओवर था. जसप्रीत बुमराह अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद करने आए. यह गेंद उन्होंने हजरतुल्लाह जजाई को फेंकी, जो ऑफ स्टंप के बाहर थी. इस पर जजाई ने बहुत देर से बल्ला घुमाया और वो चूक गए. गेंद का टप्पा विकेटकीपर धोनी से थोड़ा आगे गिरा. धोनी जैसे ही गेंद को पकड़ने गए, गेंद उछलकर उनके मुंह की ओर आई. धोनी ने बड़ी तेजी से अपना मुंह गेंद के रास्ते से हटाया, जिससे धोनी बाल-बाल बच गए. ये गेंद चार रनों के लिए चली गई.
बल्लेबाजी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी काफी दबाव में नजर आए. उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया और केवल 28 रन बनाए. इसमें केवल तीन ही चौके शामिल थे. न्होंने इस मैच में स्पिनरों की 43 गेंदों का सामना किया और केवल 12 रन बना सके. स्पिनरों के खिलाफ उनका औसत महज 28 का रहा. धोनी की बल्लेबाजी मका सबसे कमजोर पक्ष रहा उनका स्ट्राइक रोटेट न कर पाना. वे स्पिनरों के खिलाफ एक-एक, दो-दो रन भी नहीं ले पाए. ऐसे में उन पर दबाव बढ़ता चला गया. उनके बल्ले से पहला चौका 27वीं गेंद पर आया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 22, 2019, 20:02 IST