16 साल के भारतीय गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास डेब्यू पर 9 विकेट लेने का कारनामा किया है.
नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान में कम उम्र में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त है. इसी लिस्ट में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है, जिसे 16 साल की छोटी उम्र में ही बड़ा कारनामा कर दिखाया है. अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में इस खिलाड़ी ने 9 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. यह खिलाड़ी दिल्ली या मुंबई जैसे बड़े शहरों से नहीं निकला है, बल्कि उत्तर पूर्व के एक राज्य मणिपुर से निकलकर उसने यह मुकाम हासिल किया है. 16 साल के इस खिलाड़ी का नाम जोतिन फेइरोईजम है. इस गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी की अपनी पहली पारी में महज 69 रन देकर 9 विकेट हासिल किए हैं.
मणिपुर के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोतिन फेइरोईजम ने सिक्किम के खिलाफ रांग्पो में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के एक मैच में यह उपलब्धि हासिल की है. जोतिन ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सिक्किम की टीम को पहली पारी में 220 रन पर समेट दिया. इस मैच में मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन, मणिपुर की टीम 56.5 ओवर में 186 रन पर ही ऑल आउट हो गई. सिक्किम की तरफ से सुमित सिंह ने 3 विकेट लिए.
जोतिन ने सिक्किम के पहले गिरे 9 विकेट लिए
सिक्किम ने 13 दिसंबर से शुरू हुए इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर बिना विकेट गंवाए 58 रन बना लिए थे. लेकिन, दूसरे दिन यानी बुधवार को जब खेल शुरू हुआ, तो 16 साल के जोतिन ने सिक्किम की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. इस युवा तेज गेंदबाज ने एक-एकर सिक्किम के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दिखाई. सिक्किम के पहले गिरे 9 विकेट जोतिन के खाते में आए. वो फर्स्ट क्लास डेब्यू पर 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय और ओवरऑल तीसरे गेंदबाज बन सकते थे. लेकिन, सिक्किम का आखिरी विकेट रेक्स राजकुमार ने लिया.
उन्होंने अन्वेष शर्मा को आउट किया. अन्वेष ने 39 रन बनाए. जोतिन भले ही 10वां विकेट नहीं ले पाए. लेकिन, इसमें भी उनका हाथ रहा. अन्वेष का कैच उन्होंने ही लपका. यानी सिक्किम के सभी 10 विकेट निकालने में इस 16 साल के खिलाड़ी का हाथ रहा. सिक्किम की तरफ से सबसे अधिक 47 रन सुमित सिंह के बल्ले से निकले.
फर्स्ट क्लास डेब्यू पर पहली बार 10 विकेट लेने का कारनामा 1889/90 में हुआ था. तब अल्बर्ट मॉस ने अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में 28 रन देकर 10 विकेट लिए थे. इसके बाद, फिट्ज हिंड्स ने 1900/01 में यही करिश्मा दोहराया था. उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू पर 36 रन देकर 10 विकेट झटके थे.
जोतिन से पहले 3 भारतीय गेंदबाज 9 विकेट ले चुके
16 साल के जोतिन फर्स्ट क्लास डेब्यू की एक पारी में 9 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं. सबसे पहले ये काम महाराष्ट्र के वसंत रंजने ने 1956-57 में किया था. उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू में 35 रन देकर 9 विकेट लिए थे. उनके बाद अमरजीत सिंह ने 1971-72 में किया था. अमरजीत ने 45 रन देकर 9 विकेट हासिल किए थे. 2019/20 में संजय यादव ने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू पर 52 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए थे.
.
Tags: Cricket news, Manipur, Ranji Trophy