युवा बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) भले ही टीम इंडिया (Team India) के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में कामयाब न हो पाए हों, लेकिन उन्होंने कर्नाटक प्रीमियर लीग (Karnataka Premier League) में आते ही धूम मचा दी. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 50 गेंद में 102 रन उड़ा दिए. बेलगावी पैंथर्स (Belagavi Panthers) के कप्तान पांडे ने अपनी पारी में 7 चौके और 7 छक्के लगाए और टीम को 180 रन के स्कोर पर पहुंचाया. लेकिन उनकी टीम इस लक्ष्य को बचा नहीं सकी और आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में हुबली टाइगर्स (Hubli Tigers) से 5 विकेट से हार गई.
74 रन पर गिर गए थे 6 विकेट
मनीष पांडे जिस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे उस समय उनकी टीम ने 13 ओवर में 74 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. उस समय वे 20 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन इसके बाद पांडे ने पलटवार किया और मोर्चा संभाला. उन्होंने अगली 30 गेंदों में 82 रन उड़ा दिए. 7वें विकेट के लिए उन्होंने अर्शदीप सिंह के साथ 54 रन जोड़े. इस साझेदारी में सिंह ने केवल 11 रन जोड़े बाकी 43 रन पांडे ने बनाए.

मनीष पांडे ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 50 गेंद में 102 रन उड़ा दिए.
विनय कुमार की धुनाई
बाद में 8वें विकेट के लिए मनीष पांडे व रितेश भटकल के बीच 52 रन की पार्टनरशिप हुई और इसमें भी 43 रन पांडे के बल्ले से ही आए. हुबली टाइगर्स के कप्तान आर विनय कुमार की उन्होंने जमकर खबर ली. उनकी गेंदों पर उन्होंने मनमर्जी से चौके-छक्के लगाए.
लक्ष्य नहीं बचा सके पैंथर्स
मनीष पांडे की कप्तानी वाली बेलागावी टीम लक्ष्य को बचाने में नाकाम रही. हुबली के सलामी जोड़ी मोहम्मद ताहा और एलएस सिसोदिया ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े. ताहा ने एक छोर थामे रखा और 75 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए. बाकी बल्लेबाजों ने भी उपयोगी पारियां खेलकर टीम को मुकाबले में बनाए रखा.

मनीष पांडे के नाम आईपीएल में भारत की ओर से पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
प्रवीण दुबे ने छीनी जीत
आखिरी ओवरों में प्रवीण दुबे की 18 गेंद में 33 रन की पारी निर्णायक साबित हुई. हुबली को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. पहली 3 गेंदों से केवल 2 रन आए. लेकिन तीसरी गेंद नोबॉल रही जिस पर प्रवीण दुबे ने छक्का भी जड़ दिया. यहीं से बाजी पलट गई. 5वीं गेंद पर सिंगल के साथ हुबली ने मुकाबला जीत लिया.
पेटीएम ने लगाई रिकॉर्ड बोली, मिला क्रिकेट में ये बड़ा अधिकार
अपील करते हुए गिरा बॉलर, आउट देने के बजाय हंसने लगे अंपायरब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Indian Cricket Team, Manish pandey, Sports news
FIRST PUBLISHED : August 22, 2019, 09:59 IST