IPL से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी लेंगे ब्रेक. (AP)
नई दिल्ली. भारत के जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला का हिस्सा हैं, उन्हें 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र में अपनी टीमों के शिविरों से जुड़ने से पहले तीन से चार दिन का संक्षिप्त ब्रेक मिलेगा. गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स अहमदाबाद में सत्र के शुरूआती मुकाबले में आमने सामने होंगे. समझा जा सकता है कि विश्व कप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन पर कड़ी नजर रखी जा रही है जिससे उन्हें आराम देना सर्वोपरि है.
बीसीसीआई (BCCI) ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ी सीधे ही आईपीएल टीमों से जुड़ सकते हैं लेकिन उनके पास तीन-चार दिन का ब्रेक लेने का विकल्प होगा ताकि वे अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ने से पहले घर पर कुछ आराम कर सकें.’’ अगर खिलाड़ी सीधे ट्रेनिंग शिविर से जुड़ते हैं तो भी संभव नहीं है कि वे कम से कम अगले 72 घंटों में ट्रेनिंग करेंगे. बोर्ड के सूत्रों के अनुसार श्रेयस अय्यर पीठ की सर्जरी करायेंगे और आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे.
यह भी पढ़ें- VIDEO: सिराज ने टपकाया कैच तो दर्द से चीख पड़ा रॉकस्टार, कुछ इस तरह मैदान में निकाली भड़ास
यह फैसला खिलाड़ी के सर्वश्रेष्ठ हित को ध्यान में रखते हुए किया गया है क्योंकि अभी सर्जरी से उन्हें अक्टूबर में होने वाले विश्व कप से पहले वापसी का मौका मिल सकता है. हालांकि इस समय उनके विश्व कप टीम में जगह बनाने की संभावना काफी कम दिख रही है. जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा दो खिलाड़ी हैं जो पहले ही पीठ की सर्जरी करा चुके हैं.
.
Tags: Indian premier league, IPL 2023, Team india
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था
इन 5 साउथ फिल्मों ने उड़ाया था गर्दा, सालों से ऑडियंस में है क्रेज, चाहे जितनी बार देखो नहीं भरेगा मन