होम /न्यूज /खेल /IPL से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी लेंगे ब्रेक, 31 मार्च से शुरू हो रहा है भारत का 'त्योहार'

IPL से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी लेंगे ब्रेक, 31 मार्च से शुरू हो रहा है भारत का 'त्योहार'

IPL से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी लेंगे ब्रेक. (AP)

IPL से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी लेंगे ब्रेक. (AP)

भारतीय टीम के जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शिरकत कर रहे है उन्हें 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के आ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

IPL से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी लेंगे ब्रेक
21 मार्च से शुरू हो रहा है भारत का 'त्यौहार'

नई दिल्ली. भारत के जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला का हिस्सा हैं, उन्हें 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र में अपनी टीमों के शिविरों से जुड़ने से पहले तीन से चार दिन का संक्षिप्त ब्रेक मिलेगा. गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स अहमदाबाद में सत्र के शुरूआती मुकाबले में आमने सामने होंगे. समझा जा सकता है कि विश्व कप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन पर कड़ी नजर रखी जा रही है जिससे उन्हें आराम देना सर्वोपरि है.

बीसीसीआई (BCCI) ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ी सीधे ही आईपीएल टीमों से जुड़ सकते हैं लेकिन उनके पास तीन-चार दिन का ब्रेक लेने का विकल्प होगा ताकि वे अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ने से पहले घर पर कुछ आराम कर सकें.’’ अगर खिलाड़ी सीधे ट्रेनिंग शिविर से जुड़ते हैं तो भी संभव नहीं है कि वे कम से कम अगले 72 घंटों में ट्रेनिंग करेंगे. बोर्ड के सूत्रों के अनुसार श्रेयस अय्यर पीठ की सर्जरी करायेंगे और आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें- VIDEO: सिराज ने टपकाया कैच तो दर्द से चीख पड़ा रॉकस्टार, कुछ इस तरह मैदान में निकाली भड़ास

यह फैसला खिलाड़ी के सर्वश्रेष्ठ हित को ध्यान में रखते हुए किया गया है क्योंकि अभी सर्जरी से उन्हें अक्टूबर में होने वाले विश्व कप से पहले वापसी का मौका मिल सकता है. हालांकि इस समय उनके विश्व कप टीम में जगह बनाने की संभावना काफी कम दिख रही है. जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा दो खिलाड़ी हैं जो पहले ही पीठ की सर्जरी करा चुके हैं.

Tags: Indian premier league, IPL 2023, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें