होम /न्यूज /खेल /T20 World Cup 2022: SRH के तेज गेंदबाज को 15 सदस्यीय टीम में मिला मौका, लिजाद विलियम्स रिजर्व लिस्ट में शामिल

T20 World Cup 2022: SRH के तेज गेंदबाज को 15 सदस्यीय टीम में मिला मौका, लिजाद विलियम्स रिजर्व लिस्ट में शामिल

SRH के गेंदबाज को 15 सदस्यीय टीम में मिला मौका. (Marco Jansen/Instagram)

SRH के गेंदबाज को 15 सदस्यीय टीम में मिला मौका. (Marco Jansen/Instagram)

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 के लिए मार्को जेनसन को दक्षिण अफ्रीका के 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. ज ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जेनसन को अफ्रीका के 15 सदस्यीय टीम में मिला मौका
लिजाद विलियम्स रिजर्व लिस्ट में शामिल
अफ्रीका के तेज गेंदबाज हैं मार्को जेनसन

नई दिल्ली. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (Cricket South Africa) ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2022 के लिए मार्को जेनसन (Marco Jansen) को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. जेनसन 22 वर्षीय चोटिल ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) की जगह ले रहे हैं. प्रिटोरियस हाल ही में भारतीय दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. बताया जा रहा है कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर आया है.

प्रिटोरियस के चोटिल होने से पहले मार्को जेनसन को रिजर्व खिलाडी के रूप में रखा गया था. लेकिन अब उनके 15 सदस्यीय टीम में शामिल होने के बाद मोमेंटम मल्टीप्लाई टाइटन्स के तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स (Lizaad Williams) को उनकी जगह रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है. मार्को जेनसन आईपीएल में सनराइज हैदराबाद के लिए शिरकत करते हैं.

यह भी पढ़ें- NZ vs BAN: कॉनवे और फिलिप्स ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को धोया, न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचा 
T20 विश्व कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय दक्षिण अफ्रीका की टीम:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, ऐडन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, रिली रूसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.

रिजर्व खिलाड़ी:

ब्योर्न फोर्टुइन, एंडिले फेहलुकवेओ और लिजाद विलियम्स.

प्रबंधन (Management):

मार्क बाउचर (मुख्य कोच), खोमोट्सो वोल्वो मसुबेले (टीम मैनेजर), चार्ल लैंगवेल्ट (बॉलिंग कोच), जस्टिन ओन्टॉन्ग (फील्डिंग कोच), जस्टिन सैमंस (बैटिंग कोच), रिवाश गोबिंद (प्रदर्शन विश्लेषक), क्रेग गोवेंडर (फिजियोथेरेपिस्ट), तुमी मसेकेला (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच), डॉ हशेंद्र रामजी (टीम डॉक्टर), लुसी डेवी (मीडिया मैनेजर), काइल बोथा (मासुर) और जुनैद वाडी (सुरक्षा).

Tags: Dwaine Pretorius, Icc T20 world cup, South africa, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें