T20 World cup: मार्कस स्टोइनिस ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप के इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ी है. (Instagram)
नई दिल्ली. टी20 विश्व कप में डिफेंडिंग चैम्पियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहली जीत दर्ज की. उसने पर्थ में हुए मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 ओवर में 159 रन बनाने थे और मार्कस स्टोइनिस के आतिशी अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 16.3 ओवर में हासिल कर लिया. स्टोइनिस ने 17 गेंद में अर्धशतक ठोका. यह टी20 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी है. उन्होंने महीश तीक्ष्णा की गेंद पर छक्का लगाकर अपने 50 रन पूरे किए. यह टी20 विश्व कप के इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. इससे पहले, स्टीफन मायबर्ग ने 2014 में आयरलैंड के 17 गेंद में ही अर्धशतक जड़ा था.
टी20 विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम हैं. उन्होंने 2007 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंद में 50 रन जड़ दिए थे. स्टोइनिस 18 गेंद में 59 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 6 छक्के लगाए.
इससे पहले, 158 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. डेविड वॉर्नर जल्दी आउट हो गए थे. ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में महज 33 रन ही बनाए. दिलचस्प बात है यह कि टी20 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम पावरप्ले में एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाई. यह टी20 विश्व कप में तीसरा मौका है, जब पावरप्ले में कोई टीम बाउंड्री नहीं लगा पाई. इससे पहले, 2021 में पापुआ न्यूगिनी और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में भी पावरप्ले में बाउंड्री नहीं लगी थी. वहीं, 2014 के टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में पावरप्ले में एक भी चौका नहीं लगा था.
Stoinis sends it into the stratosphere!
We can reveal that this 6 from Stoinis is one of the moments that could be featured in your @0xFanCraze Crictos of the Game packs from #AUSvSL. Grab your pack from https://t.co/EaGDgPxhJN to own iconic moments from every game. pic.twitter.com/Gjgw5hWePt
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 25, 2022
पावरप्ले के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने जरूर तेज रफ्तार से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और महज 12 गेंद में 23 रन ठोक डाले. हालांकि, 13वें ओवर में मैक्सवेल आउट हो गए. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने आते ही पूरा खेल बदल डाला. स्टोइनिस ने 12 गेंद में ही 34 रन ठोक डाले. इसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जमाए. स्टोइनिस का तूफान टीम को जीत दिलाने के बाद ही थमा. तब तक वो 6 छक्के जमा चुके थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aaron Finch, Australia vs Sri lanka, Marcus Stoinis, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
6 लाख में इससे अच्छी SUV नहीं मिल सकती, यकीन न हो तो, देख लीजिए तस्वीरें, आप भी कहेंगे क्या चीज है!
कोई कमर में हाथ डाले तो कोई हाथ पकड़े... जब रानी चटर्जी हो गई थीं शूटिंग के दौरान अनकंफर्टेबल; सुनाई आपबीती!
Dal Churma: भैंरू बाबा का लक्खी मेला, JCB से बनाया जा रहा है 350 क्विंटल स्पेशल चूरमा, PHOTOS