मार्नस लाबुशेन टेस्ट रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंचे. (AP Photo)
दुबई. एक साल पहले तक विराट कोहली और स्टीव स्मिथ क्रिकेट के मैदान में सिर्फ इन दो बल्लेबाजों की धमक सुनाई देती थी लेकिन अब इन दो दिग्गजों को टक्कर देने के लिए एक और खिलाड़ी आ गया है. बात हो रही है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) की जो कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में नंबर 3 पर पहुंच गए हैं. ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान की छलांग लगाकर मार्नस लाबुशेन 827 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए. लाबुशेन ने केन विलियमसन को पीछे कर दिया जिनके 814 रेटिंग प्वाइंट हैं. अब मार्नस लाबुशे से आगे स्टीव स्मिथ और विराट कोहली ही हैं.
.
Tags: Sports news, Steven smith, Test cricket, World test championship