होम /न्यूज /खेल /सिर्फ 14 मैच खेलकर 110 से नंबर 3 बल्लेबाज बना ये खिलाड़ी, अब खतरे में स्टीव स्मिथ की जगह

सिर्फ 14 मैच खेलकर 110 से नंबर 3 बल्लेबाज बना ये खिलाड़ी, अब खतरे में स्टीव स्मिथ की जगह

मार्नस लाबुशेन टेस्ट रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंचे. (AP Photo)

मार्नस लाबुशेन टेस्ट रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंचे. (AP Photo)

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में नंबर 3 पर पहुंच ...अधिक पढ़ें

    दुबई. एक साल पहले तक विराट कोहली और स्टीव स्मिथ क्रिकेट के मैदान में सिर्फ इन दो बल्लेबाजों की धमक सुनाई देती थी लेकिन अब इन दो दिग्गजों को टक्कर देने के लिए एक और खिलाड़ी आ गया है. बात हो रही है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) की जो कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में नंबर 3 पर पहुंच गए हैं. ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान की छलांग लगाकर मार्नस लाबुशेन 827 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए. लाबुशेन ने केन विलियमसन को पीछे कर दिया जिनके 814 रेटिंग प्वाइंट हैं. अब मार्नस लाबुशे से आगे स्टीव स्मिथ और विराट कोहली ही हैं.

    marnus labuschagne century, marnus labuschagne records, marnus labuschagne test, marnus labuschagne david warner, australia pakistan test, marnus labuschagne steve smith, मार्नस लाबुशेन शतक, मार्नस लाबुशेन रिकॉर्ड, मार्नस लाबुशेन टेस्‍ट, ऑस्‍ट्रेलिया पाकिस्‍तान टेस्‍ट
    मार्नस लाबुशेन ने पाकिस्‍तान के खिलाफ अपना टेस्‍ट डेब्‍यू किया था. (AP Photo)


    एक साल में लाबुशेन ने किया 'चमत्कार'
    आज से एक साल पहले तक लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को एक औसत बल्लेबाज माना जाता था. ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में वो बतौर लेग स्पिनर शामिल हुए थे. लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना टैलेंट मैदान पर दिखाया. गजब की बात ये है कि 8 जनवरी 2019 को मार्नस लाबुशेन की टेस्ट रैंकिंग 110 थी. अब ठीक एक साल बाद 8 जनवरी 2020 को लाबुशेन नंबर 3 पर पहुंच गए हैं. पिछले एक साल में लाबुशेन ने 107 स्थानों की रिकॉर्ड छलांग लगाई है.

    marnus labuschagne fifty, marnus labuschagne consecutive 5th fifty, marnus labuschagne runs, marnus labuschagne test record, aus vs nz test, australia new zealand test, मार्नस लाबुशेन फिफ्टी, ऑस्‍ट्रेलिया न्‍यूजीलैंड टेस्‍ट, मार्नस लाबुुशेन टेस्‍ट रिकॉर्ड
    मार्नस लाबुशेन ने लगातार तीन शतक ठोके थे.


    ऐसे आगे बढ़े लाबुशेन 
    5 टेस्ट खेलने के बाद लाबुशेन (Marnus Labuschagne) की रैंकिंग 95 थी. इसके बाद उन्हें चोटिल स्टीव स्मिथ की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिली और फिर इस बल्लेबाज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. छठे टेस्ट में लाबुशेन की रैंकिंग 82 हो गई. 7वें टेस्ट के बाद वो 37वें नंबर पर पहुंच गए. 8वें टेस्ट के बाद वो 36वें और 9वें टेस्ट के बाद 35वें नंबर पर पहुंच गए. 10 टेस्ट खेलने के बाद लाबुशेन ने 14वें स्थान पर कब्जा जमा लिया. 11वां टेस्ट खेलने के बाद लाबुशेन ने टॉप 10 में एंट्री करते हुए 8वें नंबर पर खुद को स्थापित किया. 12वें टेस्ट के बाद लाबुशेन 5वें, 13वें टेस्ट के बाद चौथे और 14वें टेस्ट के बाद लाबुशेन तीसरे नंबर पर पहुंच गए.

    टीम इंडिया के पिछले 3 साल के मुकाबलों के चलते उठ रही है 4 दिन के टेस्ट की मांग

    Tags: Sports news, Steven smith, Test cricket, World test championship

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें