एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने पहली बार खेलते नजर आ सकते हैं. मिडिल ऑर्डर का यह बल्लेबाज पिछले एक साल में अपने खेल से ध्यान बटोर चुका है. एक समय था तब वह कैमरा ऑपरेटर के रूप में काम करते थे और आज क्रिकेट के मैदान पर अपने खेल से कैमरों को आकर्षित करते हैं. लाबुशाने ने बताया कि 9 साल पहले जब इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में पीटर सिडल ने हैट्रिक ली थी तब वह हॉट स्पॉट कैमरा ऑपरेटर के रूप में काम करते थे.
उन्होंने बताया, 'एशेज की मेरी सबसे मजेदार याददाश्त 9 साल पहले की है जब मैं चैनल 9 के लिए हॉट स्पॉट कर्मी के रूप में काम करता था. जब सिडल ने हैट्रिक ली थी तब मैं हॉट स्पॉट कैमरा संभाल रहा था. दूसरी मंजिल पर मैं हॉट स्पॉर्ट की जिम्मेदारी संभाल रहा था. यह काफी गजब था. मुझे मैच देखने के लिए पैसे मिल रहे थे. मुझे उस समय एक दिन के 90 डॉलर मिले थे.'

मार्नस लाबुशाने इंडिया के खिलाफ कैच पकड़कर सुर्खियों में आए थे.
इंडिया के खिलाफ कैच पकड़कर छाए
बता दें कि हॉट स्पॉट कैमरे का इस्तेमाल गेंद के बल्लेबाज के बैट, पैड या खिलाड़ी से संपर्क का पता लगाने के लिए डीआरएस के तहत किया जाता था. हालांकि बाद में हॉट स्पॉट कैमरा डीआरएस से हट गया था. लाबुशाने ने आगे बताया कि वे लोग उन्हें 'हरिकेन' कहकर बुलाते थे. 25 साल का यह युवा बल्लेबाज सबसे पहले 2014/15 में इंडिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में सब्सटीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर शॉर्ट लेग पर कैच लपककर सुर्खियों में आया था.

लाबुशाने को बैट रखने का काफी शौक हैं. उनके पास करीब 10 तरह के बल्ले हैं.
बैट के शौकीन हैं लाबुशाने
लाबुशाने को बैट रखने का काफी शौक हैं. उनके पास करीब 10 तरह के बल्ले हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के भाई बिली रूट से भी उन्होंने बल्ला ले रखा है. बताया जाता है कि जब लाबुशाने आसपास होतो बल्ला बचाकर रखना चाहिए. इस बारे में वे बताते हैं, 'यह ज्यादा संख्या नहीं है. स्टीव स्मिथ के पास 15 बल्ले हैं. मुझे बल्लों से प्यार हैं, गियर से प्यार है. मैं बल्लों से बातें करता हूं. देखता हूं कि उसकी शेप कैसी, टैप करने पर कैसी आवाज आती है.'
काउंटी क्रिकेट में बनाए 1000 रन
लाबुशाने अभी गजब की फॉर्म में हैं. काउंटी टीम ग्लेमॉर्गन के लिए उन्होंने 1000 से ज्यादा रन बनाए. उन्होंने अभी तक 5 टेस्ट खेले हें और 210 रन बनाए हैं. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 60 मैचों में 3926 रन बनाए हैं.
वेस्टइंडीज दौरे से आराम क्यों नहीं लिया? विराट बोले- मुझसे किसी ने कहा ही नहीं
एशेज से पहले डेविड वॉर्नर के घुटने में चोट,छोड़ गए प्रैक्टिसब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashes, Australia National Cricket Team, Cricket news, Sports news
FIRST PUBLISHED : July 30, 2019, 07:36 IST