मार्नस लाबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट में बनाए 502 रन. (AP)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ (Australia vs West Indies) दो टेस्ट की सीरीज में मेहमानों को क्लीन स्वीप कर दिया है. दोनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का जलवा रहा. उन्होंने शतकों की हैट्रिक लगाकर मेहमानों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया. लाबुशेन ने दो मुकाबलों में ही 502 रन बनाए. इस प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया. कैरेबियाई टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद लाबुशेन ने साउथ अफ्रीका को चेतावनी दे दी है.
दरअसल, कंगारू टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी तीन टेस्ट की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से हो जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. मार्नस लाबुशेन ने उम्मीद जताई है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वह अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखेंगे. उन्होंने मेहमान टीम के खिलाफ पहले मैच के दौरान दोहरा शतक लगाया. उसके बाद दूसरी पारी में भी बेहतरीन शतकीय पारी खेली. वहीं, जब दूसरा मैच शुरू हुआ तो भी लाबुशेन के रनों पर ब्रेक नहीं लगा उन्होंने फिर से सेंचुरी जड़ दी. हालांकि, दूसरी पारी में उनका बल्ला शांत हो गया.
इस फॉर्म में रहना काफी शानदार होता है- मार्नस लाबुशेन
वेस्टइंडीज के खिलाफ रनों की बारिश करने के बाद मार्नस लाबुशेन ने कहा, ‘इस तरह के फॉर्म में रहना काफी शानदार होता है जब आप लगातार रन बनाते हैं और टीम को फतेह मिलती है. जब आप रिटायर हो जाते हैं तो आप ऐसे मुकाबलों को याद करते हैं. पिंक बॉल क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी को खुद के गेम पर विश्वास करना होता है. लेकिन रेड बॉल के मुकाबले इसमें अभ्यस्त होने के लिए थोड़ा समय लगता है.’
डेविड वॉर्नर के ‘क्रिकेट की गंदी लॉन्ड्री…’ वाले बयान पर चैपल बोले-आपने CA की पोल खोल दी
‘साउथ अफ्रीका काफी आक्रामक है’
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को लेकर मार्नस लाबुशेन ने कहा, ‘हमें आगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने है. उम्मीद है कि मेरा ये फॉर्म वहां भी जारी रहेगा. प्रोटियाज टीम काफी अटैकिंग है तो मुकाबले काफी शानदार रहने वाले हैं.’
.
Tags: Australia vs west indies, Marnus Labuschagne, World test championship