शोएब मलिक ने कहा कि शादी के लिए प्यार मायने रखता है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. करीब 10 साल पहले पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक ((Shoaib Malik ) और भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने एक दूसरे का जिंदगीभर के लिए हाथ थामा था. तभी से यह कपल हर मुश्किल समय में एक दूसरे के साथ है. इस कपल का सालभर का प्यारा सा बेटा भी हैं. हालांकि शोएब और सानिया के लिए आज भी बाकी कपल की तरह रहना आसान नहीं हैं, क्योंकि भारत पाकिस्तान दो देशों से संबंध होने के कारण अक्सर यह कपल ट्रोल हो जाता है. इनकी शादी ने भी विवादों का रूप ले लिया था. दोनों ने 12 अप्रैल 2010 को निकाह किया था. आपको बता दें कि 2012 से दोनों देशों के बीच राजनीति कारणों के चलते द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेली जा रही है. हाल ही में पाक पैशन से शोएब मलिक ने सानिया के साथ निकाह करने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि वह दोनों देशों के संबंधों को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं थे.
प्यार मायने रखता है
शोएब के अनुसार उनके लिए शादी करने के लिए प्यार मायने रखता है, न कि सामने वाले का देश. उन्होंने कहा कि एक शादी में आप इस बात की चिंता नहीं करते हैं कि आपका साथी कहां से हैं. या फिर दोनों के बीच कैसे संबंध हैं. राजनीति में क्या चल रहा है. यह हमार काम नहीं है. इस खिलाड़ी ने कहा कि अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उससे शादी करते है, जो होना चाहिए. भले ही आप किस देश से आते हैं.
यह भी पढ़ें:
750 विकेट लेने के बावजूद नहीं मिला कभी टीम इंडिया में मौका, बिशन सिंह बेदी ने कहा- वो बेहतर थे, मगर मैं लकी रहा
भारत के इस दिग्गज क्रिकेटर का मुरीद था कुख्यात डाकू, जेल से आई चिट्ठी पढ़ खूब रोया ये गेंदबाज
शोएब ने कहा कि मेरे कई भारतीय दोस्त हैं और मुझे नहीं लगता कि दोनों देशों के बीच के संबंधों का प्रभाव हमारे रिश्ते पर पड़ता है. 38 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि मैं एक क्रिकेटर हूं न कि एक राजनेता. शोएब मलिक अपनी पत्नी और बच्चे से मिलने के लिए भारत आएंगे और फिर थोड़ा समय बिताने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket, India Vs Pakistan, Sania mirza, Shoaib malik, Sports news