नई दिल्ली. आज मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) चर्चा में है. वजह क्रिकेट के नियमों में बदलाव का हाेना है. लेकिन कई फैंस सोच रहे होंगे कि आखिर आईसीसी (ICC) जब क्रिकेट की वर्ल्ड संस्था है तो इसमें एमसीसी (MCC) का क्या रोल. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आईसीसी 1909 में अस्तित्व में आया. आज उसके 100 से अधिक सदस्य भी हैं. जबकि पहला इंटरनेशनल मुकाबला यानी टेस्ट मैच 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. ऐसे में उस समय कैसे नियम बने. तो हम आपको बताना चाहेंगे कि एमसीसी आज से 200 साल पहले ही अस्तित्व में आ गया था. इसी के नियम के अनुसार, क्रिकेट के मुकाबले खेले जाते हैं. आईसीसी आज भी इन्हें मानता है. 1989 तक एमसीसी के चेयरमैन और अध्यक्ष ही आईसीसी के शीर्ष पद पर काबिज हाेते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Ecb, ICC, ICC Rules