बांग्लादेश के बल्लेबाज मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) ने टीम के वनडे कप्तान की जगह से इस्तीफा दे दिया है. मुर्तजा को बांग्लादेश (Bangladesh) के कामयाब कप्तानों में गिना जाता है जिन्होंने वनडे टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई. मुर्तजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि वह कप्तानी छोड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ शुक्रवार को होने वाला वनडे मैच बतौर कप्तान उनका आखिरी मैच होगा. आपको बता दें कि मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) राजनीति में भी सक्रिय है और नरेल जिले से सांसद भी हैं. साल 2018 में उन्होंने बांग्लादेश (Bangladesh) के आम चुनाव में आवमी लीग की ओर से चुनाव लड़ा था और ढाई लाख से भी ज्यादा वोट के अंतर से जीत हासिल की थी.
मुर्तजा ने कप्तानी छोड़ते हुए कहा, 'मैं बांग्लादेश की कप्तानी छोड़ रहा हूं, लेकिन मेरी कोशिश रहेगी कि बतौर खिलाड़ी मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूं. टीम के अगले कप्तान को मेरी तरफ से शुभकामनाएं, मुझे उम्मीद है वह जो कोई भी होगा टीम को ऊंचे स्तर पर ले जाएगा. अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं अपने अनुभवों से उसकी मदद जरूर करूंगा.'
36 साल के इस क्रिकेटर ने कहा कि अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो वह वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं लेकिन वह कप्तानी छोड़ना चाहते हैं. 2001 में बांग्लादेश के लिए डेब्यू करने वाले मुतर्जा (Mashrafe Mortaza) को सबसे पहले साल 2010 में वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी में ही टीम साल 2015 में पहली बार वर्ल्ड कप के नॉकाउट में पहुंची थी. वहीं साल 2017 में मुर्ताजा की कप्तानी में ही टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का सफर तय किया था. मशरफे मुर्तजा ने अब तत 87 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से टीम को 49 में जीत और 36 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. यह रिकॉर्ड बांग्लादेश क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 05, 2020, 14:43 IST